जयपुर

कल रात से सिंगापुर से सीधे जुड़ जाएगा जयपुर

इस रविवार के बाद जयपुर हवाई अड्डे के साथ एक नई चीज जुड़ जाएगी। यहां हवाई अड्डे पर रनवे विस्तार के बाद रविवार को पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरूआत होगी। सिंगापुर की स्कूट एयरलाइंस का विमान रविवार मध्य रात्रि 12.35 बजे जयपुर हवाई अड्डे उतरेगा।

जयपुरOct 01, 2016 / 08:21 pm

Ajay Sharma

Jaipur Airport: Will the introduction of the first international flight

जयपुर. इस रविवार के बाद जयपुर हवाई अड्डे के साथ एक नई चीज जुड़ जाएगी। यहां हवाई अड्डे पर रनवे विस्तार के बाद रविवार को पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरूआत होगी। सिंगापुर की स्कूट एयरलाइंस का विमान रविवार मध्य रात्रि 12.35 बजे जयपुर हवाई अड्डे उतरेगा। विमान वापसी में रात 1.35 बजे जयपुर से सिंगापुर के लिए रवाना होगा। इसके साथ ही जयपुर से सिंगापुर की सीधी उड़ान मिल सकेगी।
जयपुर के आकाश में दिखेंगे ड्रीमलाइनर विमान

जयपुर-सिंगापुर फ्लाइट में 335 सीटें होंगी और यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर श्रेणी का विमान होगा। बड़ी बात यह है कि इतने बड़े आकार का विमान जयपुर हवाई अड्डे पर पहली बार उतरेगा। स्कूट एयरलाइंस की उडाऩ संख्या टीजेड-506 सिंगापुर-जयपुर सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। विमान का उड़ान समय 5 घंटे 35 मिनट का होगा। विमान का उद्घाटन समारोह 3 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे एक होटल में मनाया जाएगा। 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.