scriptरेलयात्री ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते निरस्त की गईं 11 ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट | kisan movement railways cancelled 11 trains of moradabad division | Patrika News

रेलयात्री ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते निरस्त की गईं 11 ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationमुरादाबादPublished: Aug 22, 2021 12:58:33 pm

Submitted by:

lokesh verma

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते मुरादाबाद रेल मंडल में कई प्रमुख ट्रेन की गई निरस्त (Trains Cancelled)।

मुरादाबाद. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में कई प्रमुख ट्रेनों को निरस्त (Trains Cancelled) कर दिया गया है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व के दौरान ट्रेनों के निरस्त होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि किसान आंदालन (Farmers Movement) के कारण 107 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। मुरादाबाद रेल मंडल में शनिवार को जहां सहरसा गरीब रथ और शहीद एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। वहीं, तीन ट्रेनों को रविवार को निरस्त कर दिया गया।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि फिरोजपुर मंडल के जालंधर चिहेरू सेक्शन पर किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। जबकि 39 ट्रेनों को बीच रास्ते में ही निरस्त कर दिया। कुल 107 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जारी किए 5100 करोड़ रुपए, 5 घंटे में लखनऊ से पहुंचेंगे मेरठ

निरस्त ट्रेनों की सूची (शनिवार को)

अप व डाउन 04664-63 देहरादून-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
02053 हरिद्वार- अमृतसर एक्सप्रेस

अप व डाउन 04609-10 ऋषिकेश-कटरा एक्सप्रेस

02238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस

04688 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

02588 जम्मूतवी गोरखपुर एक्सप्रेस

04650 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस

04684 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस
निरस्त ट्रेनों की सूची (अन्य दिन)

04687 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (रविवार को निरस्त)

सोमवार को 04687 जयनगर-अमृसर एक्सप्रेस (सोमवार को निरस्त)

25 अगस्त को 05653 गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस (बुधवार को निरस्त)

यह भी पढ़ें- Rakshabandhan Rakhi 2021: ध्वस्त हुई रोडवेज की व्यवस्था, बसों के पीछे दौड़ लगाती रहीं बहनें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो