scriptहैवानियत: मजदूरी मांगने पर मजदूरी को पेट्रोल छिड़ककर किया आग के हवाले,हालत नाजुक | Lebourer demanded his labour cost owner burnet him | Patrika News

हैवानियत: मजदूरी मांगने पर मजदूरी को पेट्रोल छिड़ककर किया आग के हवाले,हालत नाजुक

locationमुरादाबादPublished: Nov 06, 2018 09:29:47 am

Submitted by:

jai prakash

दीपावली पर खरीदारी के लिए मजदूरी के पैसे मांगने पर तीन भाइयों ने मजदूरी पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।

moradabad

हैवानियत: मजदूरी मांगने पर मजदूरी को पेट्रोल छिड़ककर किया आग के हवाले,हालत नाजुक

अमरोहा: जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दीपावली पर खरीदारी के लिए मजदूरी के पैसे मांगने पर तीन भाइयों ने मजदूरी पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उधर पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नामजद मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकियों की तलाश में दबिश जारी है।

एक ओर सभी मना रहे थे धनतेरस लेकिन इस शहर में हो रही थी ठांय-ठांय

इतनी थी मजदूरी

थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर तुगन निवासी लाखन गांव के ही करुआ,प्रकंत और सतपाल के बीस दिन पहले धनौरा क्षेत्र के खाद गुजर गांव में मजदूरी करने गया था। 15 दिन काम करने के बाद लाखन चार दिन पहले अपने घर आ गया था। लाखन सोमवार शाम को करुआ के घर गया आर मजदूरी के 6770 रूपये मांगे। जिसे पर उसकी करुआ और उसके भाइयों से कहासुनी हो गयी। आरोपी है कि करुआ और उसके भाइयों ने लाखन के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। जिससे उसकी चीखपुकार सुन गांव में हंगामा हो गया।

दिवाली पर मिठाई लेने से पहले पढ़ लें ये खबर, यूपी के इस शहर में 8 लाख की नकली मिठाइयां पकड़ी गयीं

70 फीसदी झुलसा

लोगों ने जब तक उसे बुझाया 70 फीसदी झुलस गया था,उसे परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

दीपावली के मौके एक मां अपने बच्चों से अपनाने की लगाती रही गुहारः देखें वीडियो

जल्द होंगे सभी गिरफ्तार

एसपी विपिन ताडा ने बताया कि दोनों पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसे पर विवाद के बाद एक व्यक्ति को जलाकर मारने के प्रयास का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एएसपी को मौके पर भेजा गया है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो