scriptएस्मा लगते ही दो लेखपाल निलंबित,फिर भी लेखपालों की हड़ताल जारी | Lekhpal hadtal for their demands | Patrika News

एस्मा लगते ही दो लेखपाल निलंबित,फिर भी लेखपालों की हड़ताल जारी

locationमुरादाबादPublished: Jul 04, 2018 04:00:09 pm

Submitted by:

jai prakash

लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष समेत दो लोगों को निलंबित कर दिया है। पहले से कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपालों का आन्दोलन और उग्र हो गया।

moradabad

एस्मा लगते ही दो लेखपाल निलंबित,फिर भी लेखपालों की हड़ताल जारी

मुरादाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अपात्रों को योजना का लाभ दिलाने के मामले में बड़ा खेल हो गया। ये खुलासा एसडीएम सदर की जांच में हुआ है। जिसके बाद लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष समेत दो लोगों को निलंबित कर दिया है। उधर पहले से कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपालों का आन्दोलन और उग्र हो गया। लेखपालों ने कहा कि प्रशासन जब एस्मा के डर से आन्दोलन नहीं कुचल पाया तो जानबूझकर निलंबन की कार्यवाही की गयी।

प्रधानमंत्री इस से यूपी के लोग बचा सकते हैं पानी, जानिए कैसे मिल सकता है लाभ योजना

ये झूठ आया था पकड में

एसडीएम सदर अस्मिता लाल के मुताबिक लेखपाल रविन्द्र सिंह राठी और लेखपाल तस्लीम अहमद ने विवाह योजना में दो जोड़ों की गलत आख्या दी थी। जिनमें उनकी शादी की तारीख झूठी निकली। इन लेखपालों की रिपोर्ट पर दोनों जोड़ों को सरकारी अनुदान 20-20 हजार भी मिल गया। एक शिकायत के बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदार से जांच करवाई गयी। जिसमें दोनों लेखपालों की भूमिका उजागर हुई है। जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

हेज लोभी पति के ठुकराने के बाद दर-दर की ठोकरें खा रही है 5 बच्चों की विकलांग मां

इन्हें दिखाया था पात्र

लेखपाल रविन्द्र राठी ने नया गांव निवासी सुभाष की बेटी रजनी की शादी की तारीख 8 मई 2017 बताई थी। जबकि स्थलीय सत्यापन में ये तारीख गलत निकली। इसमें सुभाष को अपात्र घोषित किया गया। इसी तरह लेखपाल तस्लीम अहमद ने भी मुकर्रबपुर के विनोद की शादी की गलत आख्या दी थी। दोनों के बैंक खातों में अनुदान की राशि भी पहुंच गयी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

लोगों की सुबह आंखें भी नहीं खुली थी कि पहुंच गर्इ बिजली विभाग की टीम, इसके बाद यह हुआ

लेखपाल बोले हमारी आवाज दबाई जा रही

वहीँ उधर लेखपाल रविन्द्र राठी जोकि लेखपाल संघ का जिला अध्यक्ष भी है,ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने एस्मा लगाने के बाद निलंबन की कार्यवाही की है। ताकि लेखपाल आन्दोलन वापस ले लें।

UP के इस शहर में हुआ कुछ ऐसा कि बिजली विभाग के कार्मचारियों ने डीएम दफ्तर की काट दी बिजली

सरकार ने लगाया एस्मा

यहां बता दें की लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर वेतन व अन्य मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हैं। मंगलवार शाम शासन ने लेखपालों की हड़ताल को अवैधानिक बताते हुए एस्मा लगा दिया। बावजूद इसके लेखपालों का धरना जारी है।

घोटालेबाज इंजीनियर की बहू के खिलाफ कोर्ट ने लिया संज्ञान, पेश हुर्इ चार्जशीट

इन्हें हो रही परेशानी

वहीँ लेखपालों की हड़ताल के कारण लोगों के जरुरत के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। इसमें सबसे ज्यादा शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर छात्र छात्राओं को हो रहा है। उनके जाति, आय,निवास व अन्य कई प्रमाण पत्र बनने होते हैं। लेकिन हड़ताल के कारण सभी प्रभावित हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो