scriptMoradabad Crime: पति की हत्या में पत्नी को उम्रकैद, 4 साल पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट | Life imprisonment to wife for murder of husband in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Crime: पति की हत्या में पत्नी को उम्रकैद, 4 साल पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में 4 साल पहले प्रेमी और ननदोई की मदद से पति की हत्या करने की आरोपी महिला को दोष सिद्ध करते हुए अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। हत्या में शामिल महिला के प्रेमी और ननदोई को भी कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी है।

मुरादाबादSep 10, 2024 / 03:19 pm

Mohd Danish

Life imprisonment to wife for murder of husband in Moradabad

Moradabad Crime: पति की हत्या में पत्नी को उम्रकैद

Moradabad Crime In Hindi: मुरादाबाद में रिश्तेदार और प्रेमी से अवैध संबंधों को लेकर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी। यही नहीं महिला ने अपने ऊपर से शक हटाने के लिए खुद ही थाने पहुंचकर पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट ने मुरादाबाद के मूंढापांडे में चार साल पुराने मामले में महिला व उसके प्रेमी और रिश्तेदार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषियों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे के हुसैनपुर गांव में हत्या की घटना 14 जुलाई 2020 की रात की है। जहां मंजू ने अपने पति सुखपाल के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि वह पति के साथ खाईखेड़ा गांव में ननद-ननदोई के घर आई थी। रात में ननदोई राजीव और पति घूमने गए पर सुबह चार बजे राजीव अकेला घर लौटा। पति का पता नहीं चल सका। सुखपाल का मोबाइल भी बंद था। महिला की तहरीर पर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई। सुखपाल का शव जंगल में मिला है। शव को कुएं में फेंक उस पर यूकेलिप्टस की टहनियां डालकर छिपाने की कोशिश भी की गई।
इस मामले की सुनवाई एडीजे योगेन्द्र चौहान की अदालत में हुई। एडीजीसी दिनेश कुमार कश्यप ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को पता चला कि मंजू के कटघर के गोविंदनगर निवासी राज कुमार से संबंध हैं। इस पर पति पत्नी में विवाद था। बाधक बने सुखपाल को हटाने की योजना बना ली। जिसमें महिला का ननदोई राजीव भी शामिल हो गया। एडीजीसी के अनुसार इस मामले में नौ गवाह पेश हुए। सुनवाई के बाद तीनों को दोषी मानते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: पति की हत्या में पत्नी को उम्रकैद, 4 साल पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो