scriptLok Sabha Election 2019: मतदान की तैयारी को लेकर अधिकारी अलर्ट, खुद डीएम पहुंचे जायजा लेने | Lok sabha election dm visit polling party prepration | Patrika News

Lok Sabha Election 2019: मतदान की तैयारी को लेकर अधिकारी अलर्ट, खुद डीएम पहुंचे जायजा लेने

locationमुरादाबादPublished: Apr 20, 2019 10:20:23 pm

Submitted by:

jai prakash

-भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण किया।
-व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।

moradabad

Lok Sabha Election 2019: मतदान की तैयारी को लेकर अधिकारी अलर्ट, खुद डीएम पहुंचे जायजा लेने

मुरादाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्र्तगत 23 अप्रैल को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक वातावरण में संपन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यवस्थाओं एवं प्रबन्धों का जायजा लेने हेतु भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।

इस मुस्लिम नेता ने आजम खान के इस बयान का किया समर्थन, कहा- एेसे तो खत्म हो जाएगी लोकतांत्रिक व्यवस्था

लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में 23 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव हेतु 22 अप्रैल को सेन्टमैरी स्कूल मुरादाबाद के सामने तथा सर्किट हाउस के पीछे आवास विकास परिषद मुरादाबाद के मैदान से मतदान टोलियों के प्रस्थान की व्यवस्थाओें का स्थलीय निरीक्षण किया, तथा वहां चल रही तैयारियों को देखते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी समिति स्थित स्टेट वेयर हाउस मझोला रोड मुरादाबाद के गोदामों पर 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के बाद मतदान टोलियों की वापसी की व्यवस्थाओं का भी मौका मुआयना किया तथा सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये।

घर वाले अधेड़ से कराना चाहते थे शादी तो प्रेमी संग थाने पहुंची युवती और बोली…

ये रहे मौजूद

भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीषंकर सिंह, एआरटीओ अवनीष कुमार, सचिव मण्डी समिति, अधीषासी अभियन्ता आरईएस सहित संबंधित पुलिस व प्रषासनिक अधिकारी उपस्थित रहें प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो