scriptगर्मी से अब जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख से आपके शहर में होगी झमाझम बारिश | Mansoon will come july first week according weather department | Patrika News

गर्मी से अब जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख से आपके शहर में होगी झमाझम बारिश

locationमुरादाबादPublished: Jun 29, 2019 09:59:04 am

Submitted by:

jai prakash

-तापमान औसतन 42 से 44 या फिर 45 व 46 तक पहुंच रहा है।
-वेस्ट यूपी में मानसून सक्रीय होने की बात कही है।
-अस्सी मिलीमीटर बारिश का अनुमान है।

moradabad

गर्मी से अब जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख से आपके शहर में होगी झमाझम बारिश

मुरादाबाद: बीते एक महीने से अधिक समय से भीषण गर्मी ने लोगों के जनजीवन को ख़ासा प्रभावित किया है। इस बार मानसून लेट होने से ये दिक्कत और बढ़ गयी है। दिन का तापमान औसतन 42 से 44 या फिर किसी किसी दिन 45 व 46 तक पहुंच रहा है। उधर मौसम विभाग ने जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्ट यूपी में मानसून सक्रीय होने की बात कही है। जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

Patrika News@10 AM: आज इस जिले में उपचुनाव की रणनीति बनाएंगे सीएम योगी, एक क्लिक में पढ़ें वेस्‍ट यूपी की 5 बड़ी खबरें
इस तारीख को पहुंचेगा मानसून
स्थानीय मौसम अधिकारी निसार अहमद के मुताबिक अब एक सप्ताह का और इन्तजार बाकी है। उसके बाद चार जुलाई से छह जुलाई तक मानसून आ जाएगा। जुलाई के पहले सप्ताह में हल्की बारिश होगी तो वहीँ तीसरे आयर चौथे हफ्ते में अच्छी बारिश का अनुमान है। उनके मुताबिक मानसून फिर यहां सक्रीय रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर में, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन
खेत भी सूखे
जनपद की बात करें तो पहले सप्ताह से आखिरी सप्ताह तक अस्सी मिलीमीटर बारिश का अनुमान है। फ़िलहाल मानसून लेट होने से गर्मी से लोगों का बुरा हाल है ही वहीँ इसका असर खेती पर भी देखने को मिल रहा है। धान और गन्ने की फसल बुआई में भी दिक्कत आ रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो