scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज चार घंटे का मेगा ब्लॉक,सोमवार को छह ट्रेने रद्द | Many Trains affected during mega block four hours this route | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज चार घंटे का मेगा ब्लॉक,सोमवार को छह ट्रेने रद्द

locationमुरादाबादPublished: May 19, 2019 11:01:06 am

Submitted by:

jai prakash

-मेगा ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है
-आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी।

moradabad

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज चार घंटे का मेगा ब्लॉक,सोमवार को छह ट्रेने रद्द

मुरादाबाद: रेल मंडल में लगातार ट्रैक मरम्मत का काम जारी है, जिस कारण अलग-अलग रूटों पर लगातार मेगा ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रोजा से लक्सर तक चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। जिस कार आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। डीआरएम तरुण प्रकाश के मुताबिक ब्लॉक मरम्मत के लिए लिया गया है। ट्रेनों को अलग-अलग जगह रोककर काम चालू रखा जाएगा, ताकि यात्रियों को मुश्किलें कम हों।

लूट के बाद डकैती डालने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोली मारकर पकड़ा, देखें वीडियो

ऐसे होगा काम

रविवार को रोजा से लक्सर तक अप लाइन पर मरम्मत का काम किया जाएगा। पुल, सिग्नल, ओएचई, यार्ड के प्वाइंट की मरम्मत की जानी है। जिससे सुरक्षित ट्रेन संचालन के साथ बाधा रहित ट्रेन संचालन हो सकेगा। इस कार्य को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने तीन चरणों में करने की अनुमति दी है। रविवार सुबह 11.15 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक रोजा से बरेली तक मेगा ब्लाक होगा। इसी तरह से सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक बरेली से मुरादाबाद और दोपहर 1.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक मुरादाबाद से लक्सर तक मेगा ब्लाक रहेगा।

BIG NEWS: उर्दू गेट तोड़ने के बाद अब मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के खिलाफ नोटिस से हड़कंप

ये होंगी प्रभावित

मेगा ब्लाक के चलते बरेली-वाराणसी के बीच चलने वाली 14235 व 14236 एक्सप्रेस को रोजा तक चलाया जाएगा। सीतापुर-शाहजहांपुर के बीच चलने वाली 55045 व 55046 पैसेंजर को रोजा तक चलाया जाएगा। दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस को बीच रास्ते में तीन घंटे तक रोके रखा जाएगा। देरी से चलने पर हरिद्वार जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस और बरेली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोका जाएगा।

प्रज्ञा ठाकुर के बहाने आजम खान ने भाजपा और आरएसएस पर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

हापुड़ तक मेगा ब्लॉक

मंडल रेल प्रशासन सोमवार को हापुड़ से आलमनगर तक मेगा ब्लाक लेने जा रहा है। मेगा ब्लाक तीन चरणों में लिया जाएगा। हापुड़ से मुरादाबाद तक, मुरादाबाद से बरेली तक, बरेली से शाहजहांपुर तक और शाहजहांपुर से आलमनगर तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मेगा ब्लाक रहेगा।

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ये शहर, एनकाउंटर में 39 डकैती डालने वाले 3 बदमाश पस्त, एसआई को भी लगी गोली

निरस्त ट्रेनें

55301-55302 काठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर, 55045-55046 शाहजहांपुर-सीतापुर पैसेंजर, 55308 रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर, 55311 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर

योगी सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले का हुआ पर्दाफाश, एक अधिकारी को भेजा जेल, चार पर केस दर्ज

ये देरी से चलेंगी

14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली से एक घंटे देरी से चलेगी, 54056 दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर दिल्ली से दो घंटे देरी से चलेगी, 15044 काठगोदाम-लखनऊपैसेंजर काठगोदाम से दो घंटे देरी से चलेगी, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस बरेली से डेढ़ घंटे देरी से चलेगी, इन ट्रेनों को बीच रास्ते में रोके रखा जाएगा, 12358 अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस को मुरादाबाद आलम नगर के बीच डेढ़ घंटे तक रोक कर चलाया जाएगा। 54394 गजरौला से मुरादाबाद आने वाली पैसेंजर को गजरौला मुरादाबाद के बीच एक घंटे रोक कर चलाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो