शारदीय नवरात्र को लेकर सजने लगे बाजार, व्यापारियों को जमकर बिक्री की उम्मीद
मुरादाबादPublished: Oct 14, 2023 10:20:04 am
Moradabad: जिले में नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को नवरात्र का पहला व्रत है। इसे देखते हुए बाजार में मां दुर्गा की मूर्तियों के अतिरिक्त पूजा की सामग्री की दुकानें सज गई हैं।
Shardiya Navratri News Today: शनिवार को श्राद्घ पक्ष संपन्न होते ही नवरात्र व्रत शुरू हो जाएंगे। नवरात्र को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। बाजार गंज चौराहे पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। मां दुर्गा सहित माता के दूसरे स्वरूप की मूर्तियां सजी हुई हैं। पूजा की सामग्री की सुगंध से बाजार महकने लगे हैं। पूजन के लिए नारियल, माता की चौकियां आदि सजी हुई हैं।