IMD Alert: मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के मौसम की भविष्यवाणी की, 34 जिलों में 23MM होगी बारिश
मुरादाबादPublished: Jul 11, 2023 05:45:14 pm
IMD Alert: पूरे यूपी में मानसून एक्टिव है। झमाझम बारिश हो रही है। कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनेंगे। मुरादाबाद में रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया। यूपी के अलग-अलग शहरों में बारिश हो रही हे। कुछ जिलों मेें बाढ़ की नौबत आई।
यूपी मेें झमाझम बारिश हो रही है। अगले 4 दिन और बारिश होगी। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ में फंसे 224 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को यूपी के लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मुताबिक मानसून राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते होता हुआ बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर चुका है। इसके कारण राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन बन गया है। इससे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है।