scriptभरतपुर में मधुमक्खियों का छत्ता बना कौतूहला का विषय | Made in Bharatpur hive intriguing topics | Patrika News

भरतपुर में मधुमक्खियों का छत्ता बना कौतूहला का विषय

locationजयपुरPublished: Jan 21, 2016 02:57:00 pm

Submitted by:

गांव ताखा निवासी एक युवक की बाइक की हैडलाइट पर दो दिन से जंगली मधुमक्खियों का छत्ता लोगों में कौतूहल बना है। वहीं इससे किसान परेशान हैं।

गांव ताखा निवासी एक युवक की बाइक की हैडलाइट पर दो दिन से जंगली मधुमक्खियों का छत्ता लोगों में कौतूहल बना है। वहीं इससे किसान परेशान हैं।

किसान अजय सिंह ने बताया कि वह मंगलवार सुबह खेत पर गेहूं में पानी देने गया था, जहां पास ही बाइक खड़ी कर दी। दोपहर को खाना खाने के लिए बाइक के पास आया तो बाइक पर जंगली मधुमक्खियों ने कब्जा कर रखा था।

जिसे, देख आसपास के किसानों को बुलाया व जंगली मधुमक्खियों को आग लगाकर धुआं से हटाने का प्रयास किया। मधुमक्खियों ने आक्रमण कर दो लोगों को घायल कर दिया।

जगत ंिसंह सहायक निदेशक उद्यान विभाग विभाग भरतपुर ने बताया कि मधुमक्खियों को हटाने का धुआं ही एकमात्र उपाय है। मैंने किसान अजय को बता दिया है कि हमारे पास जंगली मधुमक्खियों को हटाने के लिए कोई एक्सपर्ट नहीं होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो