scriptMoradabad Accident: तीन बाइकों की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार घायल, परिवार में मचा कोहराम | Moradabad Accident News: यूपी के मुरादाबाद में तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Accident: तीन बाइकों की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार घायल, परिवार में मचा कोहराम

Moradabad Accident News Today: मुरादाबाद के थाना बिलारी इलाके के तेवर खास मे तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार अमित पुत्र प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना […]

मुरादाबादAug 13, 2024 / 09:38 pm

Mohd Danish

Heavy collision between three bikes in Moradabad

Heavy collision between three bikes in Moradabad

Moradabad Accident News Today: मुरादाबाद के थाना बिलारी इलाके के तेवर खास मे तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार अमित पुत्र प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

परिवार में मचा कोहराम

जहां डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मृतक अमित गांव करावर थाना बिलारी का रहने वाला था। वह अपने चचेरे भाई के साथ अपनी बुआ के घर जिला अमरोहा के मंडी धनौरा गया था। जहां से दोनों बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। तेवर खास मे पहुंचने पर उनकी बाइक की टक्कर मुनीर की बाइक से हो गई थी। मृतक के दो भाई व एक बहन है वह अपने परिवार में सबसे छोटा था। वहीं दूसरी ओर टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ मुनीर पुत्र कल्लू निवासी चेतीपुर अपने चचेरे भाई अबरार के साथ खाना लेने के लिए निकला था।
वह मंगलवार दोपहर ही मेरठ से तबियत खराब होने पर अपने घर लौटा था। दोनों ही चचेरे भाई गम्भीर रूप से घायल हैं। दो बाईकों की आपस भिड़ंत के होने के बाद बिलारी से पत्नी का संग दवाई लेकर अपने घर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रसूलपुर लौट रहे प्रदीप पुत्र राम किशोर के मुताबिक ब्रेक नहीं लगने के कारण बाइक बेकाबू हो गई और दोनों बाइकों से टकरा गई जिसमें पत्नी क्रांति व उनको चोटें आई हैं।

Hindi News/ Moradabad / Moradabad Accident: तीन बाइकों की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार घायल, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो