scriptUP BYELECTION: रामपुर में उपचुनाव के लिए इस जिले से मंगाई हैं EVM, वजह जान हैरान रह जाएंगे | Moradabad evm will use in Rampur byelection | Patrika News

UP BYELECTION: रामपुर में उपचुनाव के लिए इस जिले से मंगाई हैं EVM, वजह जान हैरान रह जाएंगे

locationमुरादाबादPublished: Sep 04, 2019 11:08:56 pm

Submitted by:

jai prakash

रामपुर उपचुनाव के लिए भेजी जाएंगी 500 ईवीएम
रामपुर लोकसभा चुनाव का डाटा अभी डिलीट नहीं हुआ
अधिकारीयों ने शुरू की उपचुनाव की तैयारियां

Panchayat elections: The process of reservation of panch-sarpanches will start from 27th

Panchayat elections: The process of reservation of panch-sarpanches will start from 27th

मुरादाबाद: रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें ईवीएम मशीन को लेकर उपलब्धता पर संशय खड़ा हुआ है। जिसके बाद मुरादाबाद से पांच सौ ईवीएम मशीन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम प्रशासन लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मुरादाबाद की ईवीएम को रामपुर भेजा जाएगा।

Sambhal: जानलेवा हुआ बुखार, एक ही गांव में 300 लोग चपेट में, तीन की मौत से मच गया हड़कंप

इस वजह से हुई सीट खाली

आजम खान के सांसद बनने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गयी। जिस पर अब उपचुनाव होना है। जल्द ही तारीख का ऐलान भी कर दिया जाएगा। यही नहीं बसपा ने तो यहां से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। जबकि भाजपा,सपा और कांग्रेस से चेहरा सामने आना बाकि है। लेकिन प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

एसएसपी आफिस में यह चीज लेकर पहुंचा था युवक, फिर पुलिसकर्मियों की पकड़ से ऐसे हुआ फरार

इस वजह से मंगाई मशीने

जानकारी में आया है कि अभी रामपुर में हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनावों का डाटा डिलीट नहीं किया गया है। क्यूंकि भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा ने इस मामले में हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कर रखी है। इसलिए अभी प्रशासन ने इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की है। लिहाजा उपचुनाव के लिए 500 मशीनों का इंतजाम मुरादाबाद से किया गया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो