scriptलोकसभा चुनाव 2019: मुरादाबाद में शाम 5 बजे तक हुआ 58.31 फीसदी मतदान | moradabad lok sabha seat voting start news in hindi | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019: मुरादाबाद में शाम 5 बजे तक हुआ 58.31 फीसदी मतदान

locationमुरादाबादPublished: Apr 23, 2019 06:34:42 pm

Submitted by:

sharad asthana

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को सुबह से शुरू
जीआईसी के बूथ नंबर 1 पर ईवीएम खराब होने की वजह से करीब एक घंटे रुका मतदान
आर्यन इंटरनेशन स्‍कूल में बने बूथ पर भाजपा एमएलसी ने सबसे पहले डाला वोट

moradabad

Election Live: मुरादाबाद में बदली गईं 8 वीवीपैट, भाजपा एमएलसी ने पहला वोट डालकर लोगों से की यह अपील

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को सुबह शुरू हो गया। इस बीच कुछ जगह ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली है। कांठ के कुडामीरपुर बूथ नंबर 208 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। इस वजह से वहां लेट मतदान शुरू हुआ। देहात विधानसभा के बीआर अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में ईवीएम खराब होने की वजह करीब आधे घंटे वोट नहीं पड़ पाए। जीआईसी के बूथ नंबर 1 पर भी ईवीएम खराब होने की वजह से करीब एक घंटे मतदान रुका रहा। डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है क‍ि अभी तक आठ वीवीपैट मशीन बदली गई हैं। वहीं, सुबह 9 बजे तक इस लोकसभा सीट पर 10.1 फीसदी मतदान हुआ है। जबक‍ि 11 बजे तक 22.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी वोटिंग हुई। 3 बजे तक यहां मुरादाबाद में 49.17 फीसदी मतदान हुआ। वहीं शाम 5 बजे तक 58.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

Election Live: रामपुर में ईवीएम खराब, आजम और जया प्रदा की किस्‍मत का फैसला करने घरों से निकले वोटर

ये हैं उम्‍मीदवार

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर कुंवर सर्वेश सिंह, गठबंधन के उम्‍मीदवार एसटी हसन और कांग्रेस के टिकट पर इमरान प्रतापगढ़ी मैदान में हैं। यहां सुबह से ही मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी देहात उदय शंकर सिंह भी मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे। वहीं, आर्यन इंटरनेशन स्‍कूल में बने बूथ पर भाजपा एमएलसी डॉ. जय पाल सिंह व्‍यस्‍त ने सबसे पहले वोट डाला। वह सुबह 6 बजे से लाइन में लग गए थे। उन्‍होंने कहा, मैं जबसे मतदाता बना हूंं, तब से लेकर आज तक अपने बूथ पर पहला मत मैं ही डालता हूं। लोकतंत्र में मतदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी अपने मत का प्रयोग करें और इस महापर्व का हिस्‍सा बनें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो