scriptOne lakh rupees withdrawn from bank by making fake check in Moradabad | नकली चेक से ठगी का खेल, मुरादाबाद में नकली चेक बनाकर बैंक से निकाले एक लाख रुपये | Patrika News

नकली चेक से ठगी का खेल, मुरादाबाद में नकली चेक बनाकर बैंक से निकाले एक लाख रुपये

locationमुरादाबादPublished: Oct 12, 2023 07:27:47 am

Submitted by:

Mohd Danish

Moradabad: पीएनबी में एक ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल उपभोक्ता का किसी ने एक ही नंबर का दूसरा चेक बनाकर फर्जी साइन कर एक लाख रुपये का कैश निकाल लिया।

one-lakh-rupees-withdrawn-from-bank-by-making-fake-check-in-moradabad.jpg
Moradabad News Today: आपको बतादें कि पूरा मामला कुन्दरकी थाना इलाके के गांव कादलपुर मस्ती का है। अध्यापक रविन्द्र सिंह पुत्र अजब सिंह ने बिलारी के एक निजी स्कूल एसबीएस में अपने बच्चों की फीस के लिए 6700 सौ रुपये का चेक दिया था। स्कूल प्रबंधन ने वह चेक अपने खाते में आरटीजीएस कराने के लिए बैंक में जमा करा दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.