scriptPassengers were shocked to see canceled train coming on the platform | indian Railway: कैंसिल ट्रेन को प्लेटफॉर्म आती देख चौक गए यात्री, यात्री बोलें- यह ट्रेन निरस्त है, फिर कैसे चला दी गई | Patrika News

indian Railway: कैंसिल ट्रेन को प्लेटफॉर्म आती देख चौक गए यात्री, यात्री बोलें- यह ट्रेन निरस्त है, फिर कैसे चला दी गई

locationमुरादाबादPublished: Dec 31, 2021 04:04:40 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

indian Railway: कुछ यात्र‍ियों का कहना था क‍ि ट्रेन चलानी ही थी तो इसकी जानकारी पहले से ही देनी चाह‍िए थी। इससे काफी यात्र‍ियों को इसका लाभ म‍िल जाता।

train_new.jpg
indian Railway: कैंसिल ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आती देख यात्री चौक गए। जी हां ये वहीं ट्रेन है जो ऐप पर तो निरस्त दिखाई जा रही थी और प्लेटफॉर्म पर ये ट्रेन चल रही थी, वो भी बिल्कुल खाली। जिसे देखकर यात्री हैरान रह गए। बता दें कि, रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी जाने वाली निरस्त ट्रेन चलने को लेकर चर्चा में रही। जो ट्रेन ऐप निरस्त दिखाई जा रही थी, वो बुधवार शाम 5:30 बजे अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी जाने के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची तो यात्री चौंक गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.