script

Moradabad: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, CAA Protest के बीच पुलिस ने पब्लिक से की अमन-चैन की अपील

locationमुरादाबादPublished: Feb 27, 2020 06:01:21 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights -अलीगढ़ और दिल्ली हिंसा के बाद जारी है अलर्ट -अधिकारीयों ने अपने-अपने सर्किल में की बैठक -लोगों को समझाया कि अफवाहों पर ध्यान न दें -स्थानीय लोगों के साथ की गयी बैठक

aman_kameti.jpg

मुरादाबाद: शुक्रवार को जामा मस्जिद में होने वाली नमाज को लेकर गुरूवार को सिविल लाइन थाने में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पुलिस अधिकारीयों के साथ ही स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। जिसमें पुलिस अधिकारीयों ने सभी से शांति पूर्वक नमाज पढ़कर घर जाने की अपील की। वहीँ पुलिस को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

VIDEO: दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के चलते अलर्ट पर यूपी पुलिस, IPS लक्ष्मी सिंह ने संभाली मुजफ्फरनगर की कमान

इसलिए हुई मीटिंग
यहां बता दें कि CAA के विरोध में ईदगाह मैदान में 29 जनवरी से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। खासकर एकाएक शुक्रवार को भीड़ भी बढ़ जाती है। दिल्ली और अलीगढ हिंसा के बाद हाई अलर्ट घोषित है। खुद एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्रा ने दो दिन शहर में घूमकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया था।

VIDEO: इनकम टैक्स अफसर बनकर महिला पहुंची शोरूम और हजारों का सामान लेकर हो गई चंपत, ऐसे खुला मामला

की ये अपील
सीओ सिविल लाइन दीपक भूकर ने बताया कि शांतिपूर्वक नमाज अदा कराने की व्यवस्था की गयी है। लोगों से भी शांति की अपील की गयी है, पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो