scriptधर्म परिवर्तन को लेकर यूपी के इस शहर में हंगामा, ईसाई धर्म के चार लोग हिरासत में | Police arrest four person for try to change religion | Patrika News
मुरादाबाद

धर्म परिवर्तन को लेकर यूपी के इस शहर में हंगामा, ईसाई धर्म के चार लोग हिरासत में

मुख्य बातें

चक्कर मिलक मोहल्ले में एक घर में धर्म परिवर्तन की सूचना फैली
चार लोगों को हिरासत में लिया
ईसाई धर्म के पदाधिकारी चंगाई सभा कर रहे थे

मुरादाबादJul 16, 2019 / 10:16 am

jai prakash

moradabad

धर्म परिवर्तन को लेकर यूपी के इस शहर में हंगामा, ईसाई धर्म के चार लोग हिरासत में

मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां चक्कर मिलक मोहल्ले में एक घर में धर्म परिवर्तन की सूचना फैली। सूचना पर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन (Hindu Organisation) के लोग मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीँ सिविल लाइन थाना पुलिस (UP Police) भी मौके पर पहुंची और प्रार्थना सभा रुकवा कर चार लोगों को हिरासत में लिया। हिन्दू संगठनों की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

VIDEO: इमाम के साथ बदसलूकी और जय श्रीराम मामले ने पकड़ा तूल, महापंचायत मे लिया बड़ा फैसला

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक चक्कर की मिलकर में जगदीश सैनी का परिवार रहता है। उसने बताया कि उन्होंने अपने घर पर प्रार्थना सभा रखी थी। जिसमें Dehradoon निवासी ईसाई धर्म के चार पदाधिकारी ये चारों लोग चंगाई सभा कर रहे थे। जिसमें तकरीबन 50 से अधिक लोग मौजूद थे। इस दौरान ही किसी ने हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दे दी कि जगदीश के घर में हिंदुओं को धर्म परिवर्तन के लिए लालच दिया जा रहा है। खुद जगदीश के ही भतीजे चंदन, तेजपाल और परिवार के ही विनोद सैनी, बलवीर सैनी ने प्रार्थना सभा का विरोध जताया।

यूपी पुलिस ने लिया अपने साथी का बदला, दराेगा की हत्या करने वाले ‘सांडू’ काे उसके साथी समेत किया ढेर
हो गया हंगामा
जबरदस्त हंगामे के बीच पुलिस (UP Police) ने वहां प्रार्थना सभा करने आए लोगों को बाहर निकाला और थाने ले आई। यहां पर जगदीश से पूछताछ की गई तो उसने खुद को हिंदू बताया। जानकारी दी कि उसका बेटा बीमार रहता था। प्रार्थना सभा में एक साल से वह बेटे को लेकर जा रहे थे। अब उसकी तबीयत में सुधार है। इस वजह से ही वह घर पर प्रार्थना सभा करवा रहे थे। धर्म परिवर्तन के आरोपों को उन्होंने नकार दिया है।

पहले भी हो चुकी घटनाएं
वहीँ बजरंग दल के महानगर संयोजक वरुण शर्मा और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि इस तरह से पहले भी शहर में कई बार हो चुका है।

सीमेंट व्यापारी से फ़िल्मी अंदाज में बदमाशों ने चार लाख से अधिक लूटे


जांच जारी
उधर सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी। चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। खुद जगदीश धर्म परिवर्तन से इनकार कर रहा है। धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई। फिर भी जांच जारी है।

 

Home / Moradabad / धर्म परिवर्तन को लेकर यूपी के इस शहर में हंगामा, ईसाई धर्म के चार लोग हिरासत में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो