मुरादाबाद

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा: पुलिस ने इस शहर में चार साल्वरों को किया गिरफ्तार,इस तरकीब से दे रहे थे दूसरे की जगह परीक्षा

शहर पुलिस ने 4 सॉल्वरों को परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है।

मुरादाबादJan 06, 2019 / 06:23 pm

jai prakash

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा: पुलिस ने इस शहर में चार साल्वरों को किया गिरफ्तार,इस तरकीब से दे रहे थे दूसरे की जगह परीक्षा

मुरादाबाद: शहर में आज 39 परीक्षा केंद्र पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिस में तकरीबन 21000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। लेकिन एक बार फिर इस परीक्षा में नकल माफियाओं ने सेंधमारी की कोशिश की। जिसमें शहर पुलिस ने 4 सॉल्वरों को परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है। यह सभी पैसे लेकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। इसमें एक महिला भी शामिल है, जबकि 3 पुरुष। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से फर्जी आईडी डिवाइस भी बरामद की है ।

बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है मोटापा, पुरुष हो रहे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के शिकार

ये हैं शामिल

एस पी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि देवेंद्र सिंह पुत्र भोला संभल ,महेंद्र पुत्र जयपाल संभल ,रश्मि पत्नी अंकित मुरादाबाद, नवीन कुमार अमरोहा। ये सभी अलग-अलग स्कूलों में दूसरे परीक्षार्थियों की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। इन लोगों का एक गैंग है जो इस तरीके की परीक्षा में सेंधमारी करता है। पुलिस ऐसे लोगों पर पहले से ही सतर्कता से निगाह रख रही थी और इन्हें परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया गया है।

बड़ी खबरः यूपी के इस चर्चित जिले में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाया, परिजनों में मचा कोहराम

इन स्कूलों से पकड़ा

अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज ,स्वरूपी देवी इंटर कॉलेज ,विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और पारकर इंटर कॉलेज शामिल है। पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी और डिवाइस बरामद की है। जिसकी मदद से यह लोग परीक्षा देने की कोशिश कर रहे थे। वही पुलिस अब इस गैंग के सरगना को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक ये लोग गिरोह के रूप में सक्रिय रहते थे और ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश में रहते थे। उन्हें अपने झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठ कर सॉल्वर को परीक्षा देने भेजते थे ।

 

पहले भी पकडे गए हैं

यहां बता दें कुछ इसी तरह एसटीएफ ने भी यू पी टेट परीक्षा में शहर के अलग-अलग जगह से छह मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि नकल माफिया गिरोह इस परीक्षा में भी सेंधमारी कर सकता है। इसको लेकर स्थानीय पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी सक्रिय थी। जिसके चलते एक बार फिर यह साबित हो गया कि किसी भी परीक्षा की शुचिता अब सुरक्षित नहीं है। क्योंकि नकल माफिया लगातार नए नए तरीके से अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं।

Home / Moradabad / सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा: पुलिस ने इस शहर में चार साल्वरों को किया गिरफ्तार,इस तरकीब से दे रहे थे दूसरे की जगह परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.