scriptMoradabad: दिन निकलते ही गौ तस्करों से हो गयी पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार | Police arrest gau taskar after encounter | Patrika News

Moradabad: दिन निकलते ही गौ तस्करों से हो गयी पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

locationमुरादाबादPublished: May 21, 2020 11:50:59 am

Submitted by:

jai prakash

Highlights -पुलिस को मिली थी तस्करी की बड़ी सूचना -टैंकर में भरकर ले जा रहे थे पशु -पुलिस के रोकते ही तस्करों ने शुरू कर दी फायरिंग -जवाबी फायरिंग में हुआ एक तस्कर घायल

police_muthbhed.jpg

मुरादाबाद: भोजपुर पुलिस को आज तड़के सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें उसने एक पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक ट्रक में 15 गौवंशीय पशु भी मिले हैं। मुठभेड़ में एक गोली बदमाश को लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार बदमाश के दो साथियों की तलाश कर रही है।

पीएसी जवानों के परिजन भी निकले कोरोना पॉजिटिव, इस जनपद में लगातार बढ़ रहे हैं हाॅटस्पाॅट

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सुबह तडके 04.20 बजे सूचना मिली कि थाना भोजपुर क्षेत्रान्तर्गत हुमायुपुर मोड के पास रोड पर कुछ लोग आयशर कैन्टर में गौवंशीय पशुओं को लेकर वध करने हेतु ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना भोजपुर पुलिस एवं एसओजी टीम ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान आयशर कैन्टर नं0 यूपी 22 एडी 1469 में 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रूकने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। थाना पुलिस/एसओजी टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें अभियुक्त 1.जाफिर उम्र 28 वर्ष पुत्र हमीद अली निवासी मोहल्ला बबनपुरी कस्वा व थाना टांडा जनपद रामपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य अभियुक्त 2.बाबू उम्र 19 वर्ष पुत्र नामालुम निवासी उपरोक्त 3.सगीर उम्र 23 वर्ष पुत्र नामालुम निवासी मोहल्ला आजादनगर कस्वा व थाना टांडा जनपद रामपुर फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना पुलिस प्रयासरत है।

Noida: 25 ट्रेन और 540 बसों के जरिये घर भेजे गए 52 हजार प्रवासी श्रमिक और स्टूडेंट्स

दो फरार
पुलिस ने पकडे गए बदमाश के पास से एक देशी तमंचा, दो कारतूस, एक कैंटर, 15 गौवंशीय पशु भी बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गौ तस्करी समेत कई मामले अन्य जनपदों में भी दर्ज हैं। जिसकी जानकारी की जा रही है, वहीँ फरार बदमाशों को भी पकड़ने का प्रयास जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो