script“पेप्सी” ने कर रखा था पुलिस की नाक में दम, मुठभेड़ के बाद आया काबू | Police arrest two criminal after encounter | Patrika News

“पेप्सी” ने कर रखा था पुलिस की नाक में दम, मुठभेड़ के बाद आया काबू

locationमुरादाबादPublished: May 10, 2020 10:57:01 am

Submitted by:

jai prakash

Highlights -गुरेठा के जंगलों में गोकशी कर रहे थे बदमाश -पुलिस के टोकने पर कर दी फायरिंग -पकड़े गए बदमाशों पर कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं

pepsi.jpg

मुरादाबाद: जैसे-जैसे लॉक डाउन का चरण अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे जनपद में अपराधियों की सक्रियता भी बढ़ जा रही है। जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गयी है। जिसके तहत शहर की पाकबाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें उसने मुठभेड़ के बाद दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली भी लगी है। पकड़ में आए बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

Lockdown Side Effects: सैकड़ों अस्थाई कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन देने से इनकार करते हुए काम से निकाला, हंगामा

मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली सूचना मिली कि थाना पाकबडा क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम गुरेठा में एक व्यक्ति गाय बांधे खडा है। जिसे दो लोग स्कूटी से काटने आ रहे हैं। सूचना पर थाना पाकबडा पुलिस एवं एसओजी टीम ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक्टिवा स्कूटी पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रूकने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। थाना पुलिस/एसओजी टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक अभियुक्त मोहम्मद कासिम उर्म पेप्सी पुत्र इश्तयाक कुरैशी निवासी ढकियाचमन थाना डिडौली जनपद अमरोहा उम्र लगभग 25 वर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मय नाजायज असलाह एक तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा मौके से भागते हुये 01 अन्य अभियुक्त मोहम्मद आजम कुरैशी पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी ग्राम ढकियापीरू थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद को मय एक स्कूटी, वध करने के उपकरण (04 छुरी, एक छोटी कुल्हाडी आदि) व नाजायज असलाह एक तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।

अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, दिन में ही हुए रात जैसे हालात
दो बदमाश फरार
इस घटना में दो आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश में काम्बिंग कर रही है। देर रात इलाके में फायरिंग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था। दोनों ही बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो