मुरादाबाद

यूपी: इस शहर में साइबर कैफे में छापे जा रही थे नकली नोट, तकनीक देख पुलिस भी रह गयी हैरान

मुख्य बातें

काफी दिनों से बाजार में चला रहे थे नकली नोट
युवाओं को कर लिया था गैंग में शामिल
पुलिस ने कब्जे बने-अधबने नोट और प्रिंटर किया बरामद

मुरादाबादSep 01, 2019 / 04:02 pm

jai prakash

मुरादाबाद: शहर की कटघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें उसने नकली नोट बनाकर मार्केट में चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप रहे थे। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने इनके पास प्रिंटर और काफी मात्रा में नकली नोट बरामद किये हैं।

Couple से रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने खुलवाया गाड़ी का शीशा और फिर कर दिया ऐसा काम, पीड़िताें ने थाने में बदली शिकायत

इतने नोट मिले

छापामारी के दौरान पुलिस को 6500 रुपये 100-100 नकली नोट मिले। वही पुलिस को 800 अर्ध निर्मित नोट और एक कलर प्रिंटर के अलावा दो मोटर साइकिल भी मिल गईं। प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह ने बताया कि आमिर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपित पहले भी तो इस धंधे में नहीं थे।

मंदिर परिसर में सरेआम दिखा मौत का ऐसा नजारा

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पकड़े गए युवको के नाम मुहम्मद उस्मान पुत्र मुहम्मद लियाकत निवासी हरपाल नगर थाना गलशहीद, शहजाद उर्फ नन्ने पुत्र भूरे निवासी हरपाल नगर थाना गलशहीद, दानिश पुत्र शाहिद निवासी करूला गुलफाम मोती मस्जिद के पास थाना कटघर, मुहम्मद आमिर पुत्र मुहम्मद यामीन निवासी मुहल्ला आजाद नगर मियां कॉलोनी जयंतीपुर थाना मझोला व आलिम पुत्र सलीम निवासी हरपाल नगर निकट ईदगाह थाना गलशहीद है। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.