scriptकांवड़ यात्रा 2018: सड़कों पर उतरा कांवरिया हुजूम,प्रशासन ने बंद किया बस अड्डा | Police closed bus station due to kanvar yatra | Patrika News
मुरादाबाद

कांवड़ यात्रा 2018: सड़कों पर उतरा कांवरिया हुजूम,प्रशासन ने बंद किया बस अड्डा

पुलिस ने आज से अगले दो दिन तक मुरादाबाद डिपो से बसों का सञ्चालन पूरी तरह बंद करा दिया है।

मुरादाबादAug 11, 2018 / 09:44 am

jai prakash

कांवड़ यात्रा

कांवड़ यात्रा 2018: सड़कों पर उतरा कांवरिया हुजूम,प्रशासन ने बंद किया बस अड्डा

मुरादाबाद: सावन के तीसरे सोमवार लप देखते हुए महानगर में एकाएक कांवरियों की संख्या बढ़ गयी है। बड़ी संख्या में पैदल और गाड़ियों में डीजे से लैस कांवरियों के जत्थे आ रहे हैं। वहीँ वो हाइवे किनारे डेरा भी डालकर आराम भी कर रहे हैं। इसी के तहत पुलिस ने आज से अगले दो दिन तक मुरादाबाद डिपो से बसों का सञ्चालन पूरी तरह बंद करा दिया है। अब बसों का सञ्चालन कटघर रोडवेज से होगा। आर एम एस के शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने मुरादाबाद डिपो बस अड्डे से बसों के संचालन को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसलिए अब कठगर रोडवेज से बसों का संचालन हो रहा है। किराया भी नहीं बढाया गया है। बाकि जिन रूटों पर बसें चल रहीं थी वहीँ से चलेगी।
इन नेताओं का महागठबंधन से पहले यहां से फाइनल हुआ टिकट!

बढ़ी कांवरियों की संख्या

पिछले दो दिनों में हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की भीड़ एकाएक महानगर के प्रमुख मार्गों पर बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के अंदर भारी वाहनों पर रोक लगा दी है। मुरादाबाद डिपो का बस अड्डा इम्पीरियल तिराहे के पास है। लिहाजा इस बस अड्डे को शनिवार की सुबह से बंद कर दिया गया है। यहा से दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर आदि मागरें के लिए सौ से अधिक बसें चलती हैं। मुरादाबाद डिपो से चलने वाली बसें कटघर स्थित पीतल नगरी बस अड्डे से चलाई जाएंगी। बरेली, लखनऊ से आने वाली बसों को शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। ये सभी बसें अब बाइपास होकर चलेंगी। यही नहीं प्राइवेट काशीपुर बस अड्डे को भी बंद कर दिया गया है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का विरोध करेंगे ये लोग, अमित शाह पर लगाए आरोप

ये रहेगी व्यवस्था

उधर कटघर के पास कावडिय़ों की भीड़ अधिक होने पर पीतल नगरी बस अड्डे से बसें बाहर नहीं निकलेंगी। भीड़ न होने पर हनुमान मूर्ति के पास होते हुए बसें बाइपास होकर जाएंगी। धामपुर, बिजनौर, हरिद्वार व सहारनपुर से मुरादाबाद तक आने वाली बसों को काठ रोड पर तहसील आफिस के सामने रोक दिया जा रहा है।

Home / Moradabad / कांवड़ यात्रा 2018: सड़कों पर उतरा कांवरिया हुजूम,प्रशासन ने बंद किया बस अड्डा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो