scriptMoradabad: coronavirus को लेकर पुलिस कर्मियों को भी किया गया अलर्ट, सौंपी सैनिटाइजर किट | Police officer brief to police man for corona virus | Patrika News

Moradabad: coronavirus को लेकर पुलिस कर्मियों को भी किया गया अलर्ट, सौंपी सैनिटाइजर किट

locationमुरादाबादPublished: Mar 20, 2020 06:50:43 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights -पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया -ट्रैफिक कर्मी किसी से भी अब हाथ न मिलाएं -किस तरह बचाव किया जा सकता है उसके बारे में दी जानकारी -फ़िलहाल मंडल में नहीं मिला है कोई मरीज

police_corona.jpg

मुरादाबाद: देश भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की जनता से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की जा रही है। तो वहीं पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है। इसी को लेकर मुरादाबाद पुलिस के द्वारा जनपद में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सैनिटाइजर किट का वितरण किया गया और सभी से सुरक्षित रहने की अपील की गई। इस दौरान किट में सैनिटाइजर ग्लव्स और मास्क के साथ अन्य जरूरी चीजें मुहैय्या कराई गई।

corona virus मुरादाबाद में शादी समारोह के लिए भी अब लेनी होगी परमिशन

किया गया अलर्ट
दरअसल देशभर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और वायरस से सुरक्षित रहने की भी अपील की गई है। इसको लेकर देश भर में अलर्ट भी है इसी के तहत मुरादाबाद पुलिस भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए आज पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र और एएसपी दीपक भूकर ने इस वायरस के बारे में जानकारी दी और कैसे बचाव करें ये भी बताया। उन्हें बताया गया कि वे पब्लिक टच में ज्यादा रहते हैं तो उन्हें सतर्कता बरतनी ज्यादा जरुरी है। किसी से भी एक मीटर दूरी से बात करें और किसी से भी हाथ न मिलाएं। साथ ही लोगों को भी जागरूक करने को कहा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो