scriptबड़ी खबर: लोकसभा चुनावों से पहले इस शहर में सपा में गुटबाजी हुई तेज, अब इस बड़े मुस्लिम नेता के पोस्टर पर पोती गयी कालिख | Poster war start in samajvadi party beford loksabha election | Patrika News

बड़ी खबर: लोकसभा चुनावों से पहले इस शहर में सपा में गुटबाजी हुई तेज, अब इस बड़े मुस्लिम नेता के पोस्टर पर पोती गयी कालिख

locationमुरादाबादPublished: Dec 29, 2018 06:12:12 pm

Submitted by:

jai prakash

अब सपा नेताओं को जबाब देते नहीं बन पा रहा है।

moradabad

बड़ी खबर: लोकसभा चुनावों से पहले इस शहर में सपा में गुटबाजी हुई तेज, अब इस बड़े मुस्लिम नेता के पोस्टर पर पोती गयी कालिख

मुरादाबाद: लोकसभा चुनावों से पहले सूबे में सपा बसपा गठबंधन को लेकर चर्चा तेज है,वहीँ सपा में अब लोकसभा टिकट को लेकर गुटबाजी अभी से ही चरम पर पहुंच गयी है। दो दिन पहले पार्टी के युवा सम्मेलन में पार्टी नेता आज़म खान के पोस्टर से गायब होने का मामला थमा भी नहीं था। आज शहर में किसी ने पार्टी नेता कमाल अख्तर के कई जगह लगे पोस्टर पर कालिख पोत दी। जिस पर अब सपा नेताओं को जबाब देते नहीं बन पा रहा है।

यूपी के इस जिले में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, खेतों में जमी मिली ‘बर्फ’ देखकर हो रहा जम्मू-कश्मीर जैसा एहसास

पोस्टर वार शुरू

कुछ दिनों पहले शहर के कुछ नेताओं ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ एक पोस्टर शहर में कई जगह लगाया जिसमें बाहरी प्रत्याशी को न लड़ाने की अपील पार्टी से की थी। वहीँ उसके बाद सपा के युवा सम्मेलन में पार्टी के बड़े नेता आज़म खान का फोटो गायब कर दिया गया। अब इसके बाद आज किसी ने पार्टी के महासचिव कमाल अख्तर के फोटो पर कालिख पोत दी। जिसके बाद पार्टी की गुटबाजी सतह पर साफ़ नजर आ गयी।

ठिठुरती सर्दी में स्कूल जा रहे बच्चें, टीचर मना रहे छुट्टी

दोनों नेताओं में गुटबाजी

जानकारी के मुताबिक कमाल अख्तर मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाह रहे हैं,जबकि पार्टी का एक धडा इसके विरोध में है। खुद आज़म खान के करीबी नहीं चाहते की कमाल अख्तर यहां से चुनाव में लड़ें। दोनों में काफी पुरानी अदावत है। इसलिए ही अभी से पोस्टर वार शुरू हो गयी है।

गोलियों के तड़तड़ाहट से फिर थर्राया बागपत, रंजिश के तहत इस बदमाश की खुलेआम हत्या

गुटबाजी से इनकार

वहीँ इस मामले में पार्टी नेता समरपाल सिंह ने किसी भी गुटबाजी से इनकार किया और बोले कि ये काम भाजपा का है। उसका जनाधार ख़त्म हो गया है,इसलिए वो इस तरह के काम करवा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो