scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जनधन” को यहां नहीं मिल रहा समर्थन | Publice not interested in jandhan yojna bank account | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जनधन” को यहां नहीं मिल रहा समर्थन

locationमुरादाबादPublished: Jul 13, 2018 06:31:51 pm

Submitted by:

jai prakash

मुरादाबाद में 93 हजार से ज्यादा जनधन खातों में बीते 21 महीने से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। जिसके बाद बैंक अधिकारीयों के होश उड़े हुए हैं।

moradabad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जनधन” को यहां नहीं मिल रहा समर्थन

मुरादाबाद: हर भारतीय नागरिक का बैंक खाता हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना शुरू की थी। जिसमें शुरुआत में लोगों ने भी उत्साह के साथ खाते खुलवाये। लेकिन अब तीन साल से अधिक होने जा रही इस योजना को लोगों का साथ नहीं मिल पा रहा। अकेले मुरादाबाद में 93 हजार से ज्यादा जनधन खातों में बीते 21 महीने से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। जिसके बाद बैंक अधिकारीयों के होश उड़े हुए हैं। अब उनके सामने खाता धारकों को सिवात न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए नोटिस जारी करने का ही विकल्प रह गया है।

बड़ी खबर: मुन्ना बजरंगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ सनसनीखेज खुलासा, गोली मारने से पहले उसके साथ हुई थी ये वारदात!

इतने खाते खुले थे

जनपद में जनधन योजना के तहत 4.76 लाख खाते खोले गए। बताया जा रहा था कि शायद जो प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-15 लाख देने का वादा किया था। वो इन खातों में आएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिसके बाद लोगों ने अब खाता खोलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। बैंक अधिकारीयों के मुताबिक बीते 21 महीने से अधिक समय से 93 हजार से ज्यादा ऐसे खाते हैं,जिनमें कोई लेनदेन नहीं हुआ है। लिहाजा बैंक अधिकारीयों के सामने मुश्किल खड़ी हो गयी है,कि वो इन खातों को कैसे चालू रखे। जिसके लिए अब सभी खाता धारकों को नोटिस जारी किया जायेगा।

लोगों पर चढ़ा फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार, प्रशासन ने गांव-गांव फ्री में बांटी फुटबॉल, देखें वीडियो

दिया जायेगा अब नोटिस

अग्रणी बैंक प्रबन्धक महेश प्रसाद के मुताबिक सबसे ज्यादा खाते इस योजना में प्रथम बैंक के हैं। 93 हजार खाता धारक ऐसे है,जिन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया है। इन्हें चालू रखने के लिए नोटिस दिया जाएगा। ताकि लेनदेन होने से ये सक्रिय रह सकें।

Big breaking: भाजपा नेता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, मचा हड़कंप

ये भी तरीका अपनाया जा रहा

यही नहीं खाता चालू रखने के लिए बैंक अधिकारी अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसमें 330 रूपये में दो लाख और जीवन सुरक्षा बीमा योजना इसमें 12 रूपये में दो लाख का बीमा लाभ है। का सहारा ले रहे हैं ताकि किसी भी तरह खाते चालू रह सकें।

इसके साथ ही बैंक अधिकारीयों के सामने फिर से जनधन खाते खुलवाने का फरमान मिल गया है। इसमें लोगों को खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। खासकर 18 साल के युवा जिनका अभी खाता नहीं है उनका भी खाता खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो