वहीं, दंपती का कहना है कि किशोरी पढ़ाई न करके मोबाइल और टीवी देखती रहती थी। शामली जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने गलशहीद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की बेटी है। एक साल पहले उसने अपनी नाबालिग बेटी को गलशहीद चौराहा प्रिंस रोड निवासी निर्यातक अदनान आलम के घर काम करने के लिए छोड़ दिया था। निर्यातक के घर वह झाड़ू-पोछा का काम करती थी। साथ ही निर्यातक दंपती ने पढ़ाई-लिखाई कराने का भी भरोसा दिया था।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देती थी। ज्यादातर समय वह टीवी और मोबाइल देखने में व्यस्त रहती थी। आरोप लगाया कि इसी से नाराज होकर शुक्रवार शाम 4:30 बजे अदनान आलम और उनकी पत्नी सबिहा ने किशोरी को डांट-फटकार लगाई और बाद में मारपीट की। फिर नाई बुलाकर जबरन उसके सिर के बाल भी कटवा दिए। किशोरी ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। इसके बाद मां ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी। दूसरे दिन पुलिस के साथ निर्यातक के घर पहुंची तो बेटी ने आपबीती सुनाई। बाद में थाने पहुंच कर मां ने तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर निर्यातक अदनान आलम, उनकी पत्नी सबिहा और बाल काटने वाले नाई नाजिम के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।