script25 जोड़ी ट्रेनें रद्द, पहले ही दिन यात्रियों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां | Railway cancelled 25 pair haridwar root passengers are suffuring | Patrika News

25 जोड़ी ट्रेनें रद्द, पहले ही दिन यात्रियों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां

locationमुरादाबादPublished: Oct 13, 2019 08:03:09 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights -हरिद्वार मार्ग का हो रहा है दोहरीकरण -दस दिन यात्रियों को झेलनी पड़ेंगी दिक्कतें -पहले दिन ने उठाई मुसीबत

station.jpg

मुरादाबाद: मंडल से गुजरने वाली 25 जोड़ी ट्रेनों को अगले दस दिनों के लिए रद्द किया गया है। जिसका असर पहले ही दिन देखने को मिला। हरिद्वार रूट पर जाने वाले यात्रियों को ख़ासा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। क्यूंकि कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया गया है तो कुछ बदले हुए मार्ग से जा रहीं हैं। लिहाजा त्यौहार पर घर जाने वाले यात्रियों को खासा झटका लगा है। आज से हरिद्वार रूट पर दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। मंडल रेल अधिकारीयों के मुताबिक इन दस दिनों में दोहरीकरण के साथ ही अन्य काम भी साथ साथ निपटाए जाएंगे।

जिंदगी भर की कमाई लगा सोसाइटी में लिया फ्लैट, अब बिल्डर कर रहा ऐसा काम कि लोग हो रहे परेशान, देखें वीडियो

अगर आप आगामी त्योहारों पर कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं। तो जरा हो जाइए सावधान। जी हां रविवार से मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार की ओर जाने वाली 25 जोड़ी ट्रेनों को अगले दस दिनों के लिए रद्द कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों कम दूरी तक चलाया जाएगा। इन दस दिनों में मुरादाबाद हरिद्वार रूट पर दोहरीकरण का काम पूरा किया जाएगा। साथ ही अन्य लंबित काम भी निपटाए जायेंगे।

बिल्डर की मनमानी के खिलाफ लोगों का भड़का गुस्सा, जमकर किया धरना-प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये ट्रेनें हुईं रद्द

– अलीगढ़ देहरादून लिंक एक्सप्रेस (14113), 13 से 22 अक्तूबर तक

– देहरादून इलाहाबाद एक्सप्रेस (14114),13-22 अक्तूबर तक

– काठगोदाम देहरादून जन शताब्दी (12092/91) 13 से 22 अक्तूबर तक

– अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस (12054/53) 13 से 22 अक्तूबर तक

– बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस (14717) 14 से 21 अक्तूबर तक
– हरिद्वार बीकानेर (14718) 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक
– उदयपुर सिटी हरिद्वार एक्सप्रेस (19609) 14 से 21 अक्तूबर तक
– हरिद्वार उदय पुर सिटी एक्सप्रेस (19610) 15 से 22 अक्तूबर तक
– अंबाला कैंट ऋषिकेश (24888/87) 13 से 22 अक्तूबर तक
– रामनगर हरिद्वार एक्सप्रेस (15034/33) 13 से 20 अक्तूबर तक
– इलाहाबाद हरिद्वार (14229) 13 से 20 अक्तूबर तक
– हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस 14 से 21 अक्तूबर तक
– वाराणसी देहरादून (14265)19 से 21 अक्तूबर तक
– देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस (14266) 20 से 22 अक्तूबर तक
– हरिद्वार मालदा टाउन एक्सप्रेस (03427)14 से 21 अक्तूबर तक
– मालदा टाउन हरिद्वार एक्सप्रेस (03428) 15 से 22 अक्तूबर तक
– हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस (12327) 15 से 18 अक्तूबर तक
– देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस (12328)16 से 19 अक्तूबर तक
– चंदौसी ऋषिकेश (54463 64) 13 से 22 अक्तूबर तक

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर मेरठ से निकले सैंकड़ों लोग, जंतर-मंतर पर करेंगे पैदल कूच- देखें वीडियो

इनकी हुई दूरी कम
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आधे बीच रास्ते तक चलाया जाएगा।
गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 से 18 अक्तूबर तक नजीबाबाद
देहरादून गोरखपुर (15006) 15 से 22 अक्तूबर नजीबाबाद
मुजफ्फरपुर देहरादून (15001) नजीबाबाद
देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 19 अक्तूबर से नजीबाबाद
जल्द पूरा होगा काम
मंडल रेल प्रबन्धक तरुण प्रकाश के मुताबिक हरिद्वार रूट पर दोहरीकरण का काम होना है। लिहाजा इन ट्रेनों को रोका गया है। काम को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो