scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगले दस दिन तक इस रूट पर नहीं दौड़ेंगी ये 25 जोड़ी ट्रेनें | Railway cancelled 25 pair trains due to track make double | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगले दस दिन तक इस रूट पर नहीं दौड़ेंगी ये 25 जोड़ी ट्रेनें

locationमुरादाबादPublished: Oct 12, 2019 05:07:52 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

दस दिन नहीं चलेंगी प्रमुख 25 जोड़ी ट्रेनें
दोहरीकरण के काम चलते उठाया गया कदम
यात्रियों की बढेंगी मुश्किलें

station.jpg

मुरादाबाद: अगर आप आगामी त्योहारों पर कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं। तो जरा हो जाइए सावधान। जी हां रविवार से मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार की ओर जाने वाली 25 जोड़ी ट्रेनों को अगले दस दिनों के लिए रद्द कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों कम दूरी तक चलाया जाएगा। इन दस दिनों में मुरादाबाद हरिद्वार रूट पर दोहरीकरण का काम पूरा किया जाएगा। साथ ही अन्य लंबित काम भी निपटाए जायेंगे।

एटीएम मशीन को काटकर उखाड़ लेता था यह गैंग, पुलिस ने अपने सामने करवाया ऐसा तो सब सन्न रह गए, देखें वीडियो

 

ये ट्रेनें हुईं रद्द

– अलीगढ़ देहरादून लिंक एक्सप्रेस (14113), 13 से 22 अक्तूबर तक

– देहरादून इलाहाबाद एक्सप्रेस (14114),13-22 अक्तूबर तक

– काठगोदाम देहरादून जन शताब्दी (12092/91) 13 से 22 अक्तूबर तक

– अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस (12054/53) 13 से 22 अक्तूबर तक

– बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस (14717) 14 से 21 अक्तूबर तक
– हरिद्वार बीकानेर (14718) 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक
– उदयपुर सिटी हरिद्वार एक्सप्रेस (19609) 14 से 21 अक्तूबर तक
– हरिद्वार उदय पुर सिटी एक्सप्रेस (19610) 15 से 22 अक्तूबर तक
– अंबाला कैंट ऋषिकेश (24888/87) 13 से 22 अक्तूबर तक
– रामनगर हरिद्वार एक्सप्रेस (15034/33) 13 से 20 अक्तूबर तक
– इलाहाबाद हरिद्वार (14229) 13 से 20 अक्तूबर तक
– हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस 14 से 21 अक्तूबर तक
– वाराणसी देहरादून (14265)19 से 21 अक्तूबर तक
– देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस (14266) 20 से 22 अक्तूबर तक
– हरिद्वार मालदा टाउन एक्सप्रेस (03427)14 से 21 अक्तूबर तक
– मालदा टाउन हरिद्वार एक्सप्रेस (03428) 15 से 22 अक्तूबर तक
– हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस (12327) 15 से 18 अक्तूबर तक
– देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस (12328)16 से 19 अक्तूबर तक
– चंदौसी ऋषिकेश (54463 64) 13 से 22 अक्तूबर तक
पार्कों में धार्मिक गतिविधियों पर प्रशासन ने लगाई रोक तो इस जगह अदा की जा रही जुमे की नमाज, देखें वीडियो


इनकी हुई दूरी कम
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आधे बीच रास्ते तक चलाया जाएगा।
गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 से 18 अक्तूबर तक नजीबाबाद
देहरादून गोरखपुर (15006) 15 से 22 अक्तूबर नजीबाबाद
मुजफ्फरपुर देहरादून (15001) नजीबाबाद
देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 19 अक्तूबर से नजीबाबाद

VIDEO: झांसी एनकाउंटर के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जल्द पूरा होगा काम
मंडल रेल प्रबन्धक तरुण प्रकाश के मुताबिक हरिद्वार रूट पर दोहरीकरण का काम होना है। लिहाजा इन ट्रेनों को रोका गया है। काम को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो