script

अगले दो महीने तक ट्रेन में सफ़र से बचें,ये है वजह

locationमुरादाबादPublished: Dec 13, 2018 05:18:58 pm

Submitted by:

jai prakash

30 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अब 14 पैसेंजर ट्रेनों को अगले दो महीने तक निरस्त कर दिया गया है।

moradabad

अगले दो महीने तक ट्रेन में सफ़र से बचें,ये है वजह

मुरादाबाद : रेलवे ठंड और कोहरे से निपटने के भले ही कितने दावे कर ले,लेकिन हर साल उसकी पोल खुल ही जाती है। जिस कारण यात्रियों को ख़ासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जी हां मुरादाबाद रेल मंडल से संचालित 30 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अब 14 पैसेंजर ट्रेनों को अगले दो महीने तक निरस्त कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारीयों के मुताबिक ये निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के संचालन हित में देखते लिया गया है। 14 दिसम्बर से 15 फरवरी तक ये ट्रेनें नहीं चलेगीं।

बड़ी खबरः अंडे की सब्जी बनी महिला की मौत का कारण, चौंकाने वाला है ये पूरा मामला

पैसेंजर ट्रेनें रद्द

1. दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली 54251-54252 पैसेंजर

2. मुरादाबाद-आनंद विहार के बीच चलने वाली 645553-64554 मेमू

3. प्रयाग-बरेली के बीच चलने वाली 54377-54378 पैसेंजर

4. मुरादाबाद-दिल्ली के बीच चलने वाली 54307-54308 पैसेंजर

5. बरेली-अलीगढ़ के बीच चलने वाली 54353-54354 पैसेंजर

6. बरेली-मुरादाबाद के बीच चलने वाली 54311-54312 पैसेंजर

7. चन्दौसी-मुरादाबाद के बीच चलने वाली 54313-54314 पैसेंजर

‘भाजपा नेता के पति ने अमित शाह का फोटो दिखाया और दी ये धमकी’, देखें वीडियो

ये बदले हुए मार्ग से चलेंगी

चंडीगढ़ के प्लेटफार्म एक पर वॉशेबिल एप्रिन बनाया जा रहा है। इसके लिए 14 दिसंबर से 18 जनवरी तक चंडीगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली 15011 व 15012 एक्सप्रेस ट्रेन को चंडीगढ़ के बजाय अंबाला तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन अंबाला से लखनऊ के लिए चलेगी। इसी तरह से 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक रामनगर-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 12527-12528 एक्सप्रेस सहारनपुर तक जाएगी और सहारनपुर से रामनगर के लिए चलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो