script

रेलवे के निजीकरण के विरोध में उतरें रेलकर्मी, सरकार की मंशा बताई खतरनाक

locationमुरादाबादPublished: Aug 30, 2019 04:36:52 pm

Submitted by:

jai prakash

मुख्य बातें

निजीकरण के विरोध में रेल कर्मियों का आन्दोलन जारी
कर्मचारी नेता बोले नहीं कामयाब होने देंगे सरकार की मंशा
आगे दी तीव्र आन्दोलन की चेतावनी

railway.jpg

मुरादाबाद: रेलवे के निजीकरण व् कर्मचारियों की मांगों को लेकर आज नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन ने डीआरएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कर्मचारियों ने एक स्वर में केंद्र की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीँ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगी नहीं माने तो परिणाम गंभीर होंगे।

राहत : सहारनपुर में स्कूल वाहन संचालकाें की हड़ताल खत्म, जानिए कैसे बनी सहमति

विरोध जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अपनाई जा रही निजीकरण की नीति और इस संबंधी लिए गए फैसले निंदनीय हैं। इसमें कर्मचारियों का हित नहीं है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनियन के नेताओं ने कहा कि वे केंद्र सरकार की इस नीति को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम, रेलकर्मचारियों को जबरन हटाए जाने का तीखा विरोध जतया।

Moradabad: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीटा, पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठियां

मंशा बताई खतरनाक

इसके अलावा कर्मचारी नेताओं ने मोदी सरकार के 100 दिन के रेलवे के काम को खतरनाक बताया बोले की कई ऐसे निर्णय लिए गए हैं। जिससे हमारे कर्मचारी सीधे प्रभावित होंगे। कोच व लोकोमोटिव कारखाने प्राइवेट कम्पनी की तर्ज पर चलेंगे। हम इसका विरोध जुलाई में काला दिवस मनाकर कर चुके हैं। ये आन्दोलन लगातार जारी रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो