scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, होली पर नहीं होगी ट्रेनों की किल्लत, एक मार्च से ये रद्द ट्रेनें होने जा रहीं शुरू | Railway start cancelled trains due to holi festival | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, होली पर नहीं होगी ट्रेनों की किल्लत, एक मार्च से ये रद्द ट्रेनें होने जा रहीं शुरू

locationमुरादाबादPublished: Feb 26, 2020 12:38:19 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights -पहले 31 मार्च तक की गयीं थीं ट्रेनें निरस्त -होली पर यात्रियों की दिक्कतों को देखते लिया फैसला -12 जोड़ी ट्रेनें मुरादाबाद से होकर चलेंगी -कोहरे और ट्रैक मरम्मत के नाम पर बड़ी संख्या में ट्रेनें निरस्त थीं

train_1.jpg

Chadiya-Chirmiri passenger

मुरादाबाद: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जी हां बीते 16 दिसम्बर से रद्द चल रहीं ट्रेनों को अब एक मार्च से वापस ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। पहले इन ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त बढ़ा दिया गया था। लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। 12 जोड़ी ट्रेनें मुरादाबाद होकर गुजरेंगी।

बेटे का बर्थडे नहीं मनाने पर पति को पिटवा दिया, पत्नी के खिलाफ एसएसपी से लगाई गुहार

यात्रियों को मिलेगी सीट

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की मुश्किलें देखते हुए रेल चलाने का फैसला लिया है। होली पर एकाएक यात्रियों की भीड़ बढती है। लिहाजा अब उन्हें सीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। एक मार्च से रद्द ट्रेनों के संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गयीं हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस खिलाड़ी को स्टूडेंट्स रत्न व खेल गौरव अवॉर्ड देने की घोषणा, जानिये वजह

ये ट्रेनें होंगी शुरू

जननायक-दरभंगा-अमृतसर 15211-12 ,मुजफ्फरपुर-सप्तक्रांति 12557-58, कामाख्या से आनंद विहार 12505-06, पंजाब मेल-अमृतसर से हावड़ा 13005-06, हरिहर एक्सप्रेस- अंबाला-बरौनी 14523-24, अमृतसर-गोरखपुर 22423-24, जनसेवा-दरभंगा-अमृतसर 15209-10/14617-18, दिल्ली-सियालदाह 13119-20, उपासना-हावड़ा-देहरादून 12327-28, सियालदाह एक्सप्रेस-कोलकत्ता जम्मूतवी 13151-52, फरक्का एक्स. दिल्ली-मॉडल टाउन 13413-14।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो