मुरादाबाद

Lok Sabha Election 2019: होली के बाद इस दिन राज बब्बर रोड शो से उतरेंगे मैदान में, भाजपा और सपा-बसपा में बढ़ी बेचैनी

-राज बब्बर 24 मार्च को शहर में आयेंगे।
-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुरादाबादMar 20, 2019 / 10:23 am

jai prakash

Lok Sabha Election 2019: होली के बाद इस दिन राज बब्बर रोड शो से उतरेंगे मैदान में, भाजपा और सपा-बसपा में बढ़ी बेचैनी

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने अपनी मजबूत सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवार घोषित कर दिए। इसमें मुरादाबाद सीट भी शामिल थी। कांग्रेस ने यहां से प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को मैदान में उतारा है। 17 को प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद अब बतौर उम्मीदवार राज बब्बर 24 मार्च को शहर में आयेंगे। जिसमें वे शहर में रोड शो भी करेंगे। इसको लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Lok Sabha Election: लिस्‍ट आने से पहले इन भाजपा सांसदों व केंद्रीय मंत्री ने लिया नामांकन फॉर्म

नहीं मिली थी अनुमति

महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने बताया कि 17 मार्च को पहले राज बब्बर को आना था। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिली थी। अब रोड शो 24 मार्च को होगा। इसमें रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे शहर में रोड शो निकाला जायेगा और समापन सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में होगा।

Loksabha Election 2019: अभिनेता सनी देओल पर भाजपा खेल सकती है बड़ा दांव, वेस्ट यूपी की इस सीट से उतारने की तैयारी

इस मार्ग से होगा रोड शो

कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक राज बब्बर सुबह 11 बजे ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन पर उतरेंगे। स्टेशन पर उनका स्वागत होगा और वहीं से रोड शो शुरू होगा। रोड शो में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के पदाधिकारी रहेंगे। स्टेशन से जुलूस इंपीरियल चौराहा, इंद्रा चौक, जामा मस्जिद, राजकीय इंटर कालेज, मंडी चौक, अमरोहा गेट, टाउल हाल, गंज, गुरहट्टी, एकता द्वार, पीलीकोठी होकर सिविल लाइन आंबेडकर पार्क पहुंचेगा। जहां आंबेडकर पार्क में राजबब्बर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.