scriptझुग्गियों में पहुंच गया यह आईपीएस तो मच गई खलबली अौर फिर किया ये काम, देखें वीडियो | rampur sp started ghumanto operation and reached slum areas | Patrika News

झुग्गियों में पहुंच गया यह आईपीएस तो मच गई खलबली अौर फिर किया ये काम, देखें वीडियो

locationमुरादाबादPublished: Nov 14, 2018 06:00:48 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

चार घंटे तक चलाया आॅपरेशन ये बतार्इ वजह

news

झुग्गियों में पहुंच गया यह आईपीएस तो मच गई खलबली अौर फिर किया ये काम, देखें वीडियो

रामपुर।यूपी के रामपुर जिले में स्थित झुग्गियों में रहने वाले लोगों में अचानक उस समय खलबली मच गर्इ।जब दिन के उजाले में पुलिस की गाड़ियों के साथ यह आर्इपीएस अधिकारी अपनी टीम के साथ वहां आ धमका।यह देखते ही लोग झुग्गियों से निकलकर बाहर खड़े हो गये।वहीं चहल कदमी तेज हो गर्इ।पुलिसकर्मियों ने पूछताछ शुरू करने साथ ही तलाशी लेना शुरू कर दिया।लेकिन जैस ही अधिकारी ने लोगों से बात की।तो सब लोग शांत होने के साथ ही स्थिर हो गये।

यह भी पढ़ें

इस बड़े बिल्डर की खरीदी जमीन तो फंस जाएंगे आपके रुपये

अचानक एसपी ने इसलिए किया झुग्गी झोपड़ी बस्ती की तरफ कूच

दरअसल बुधवार दोपहर रामपुर जिले के एसपी शिव हरी मीणा अपनी टीम के साथ ही क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी बस्ती में पहुंच गये।यहां वह कोर्इ सूचना या छापा मारने नहीं बल्कि मौके का माहौल समझने पहुंचे थे। जिसके बाद उनकी टीम ने करीब 4 घंटे तक नगर की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ओर उनके परिवारों की कुंडली खंगाली।हालांकि अभी कोई ऐसी चीज पुलिस को नहीं मिली।

 

टीम के साथ अचानक पहुंचने का अधिकारी ने बताया यह राज

एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि सर्दी के दिनों में अक्सर कुछ लोग इलाके में चोरी-डकैती की वारदात को अंजाम देते है।इसके बाद वह आसानी से झुग्गी-झोपड़ी में आकर सो जाते हैं।इन का रिकॉर्ड पुलिस में होना बहुत जरूरी है।इसी लिहाज से जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर या उसके आसपास जो भी परिवार झुग्गी-झोपड़ी बनाकर वहां रह रहे थे।उनको जाकर चेक किया है।उनके आधार कार्ड पहचान पत्र साथ ही उनसे बातचीत करके यह पड़ताल की है कि कहीं हमारे नगर में कोई ऐसा शख्स झोपड़ी में तो नहीं रह रहा है।जिसका अपराध से संबंध या रिकाॅर्ड हो।इस दौरान उन्होंने कोतवाली सिविल लाइंस इलाके के नवाब स्टेशन, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड , के अलावा पनबड़िया इलाके, के दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे के अलावा दिल्ली नैनीताल 87 किनारे ताश का स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कई दर्जन परिवारों का लेखा-जोखा अपने रजिस्टर में दर्ज किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो