scriptDussehra 2018: जलते हुए रावण को बुझा दिया पानी की बौछार से और फिर मची भदगढ़, तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरे लोग | Patrika News
मुरादाबाद

Dussehra 2018: जलते हुए रावण को बुझा दिया पानी की बौछार से और फिर मची भदगढ़, तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरे लोग

6 Photos
6 years ago
1/6

लाइनपार रामलीला मैदान में जब रावण दहन के लिए भगवान श्री राम ने तीर छोड़ा तो रामलीला मैदान जयकारों से गूंज उठा। लेकिन 80 फीट का रावण आधा ही जला।

2/6

इसके बाद लोगों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने उसे ऐसे ही गिरवा दिया और फायर ब्रिगेड से बुझवा दिया गया।

3/6

इसके बाद रावण के पुतले की लकडि़यां लेने के लिए उस तरफ दौड़ पड़े।

4/6

जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा‍कर्मियों को हल्‍का लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे भगदड़ मच गई।

5/6

इस दौरान कुछ लोग रावण के पुतले की लकड़ि‍यां लेने में सफल रहे। उन्‍होंने कुछ और लोगों को भी पुतले की लकड़ि‍यां दीं।

6/6

इस बीच हंगामा कर रहे लोगों पर भी पानी की बौछार की गई।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.