Weather Update Moradabad: मुरादाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुरादाबादPublished: Sep 10, 2023 07:13:01 pm
Monsoon Rain Weather Update Moradabad: मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। इस मानसून में 900 मिमी से अधिक बारिश हुई है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अलर्ट जारी किया गया है। नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। इसलिए सभी बाढ़ चौकियों और बाढ़ शरणालयों पर सतर्क करने के साथ ही सभी व्यवस्था कर दी गई हैं।


Weather Update Moradabad: मुरादाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Monsoon Rain Weather Update Moradabad News In Hindi: बता दें कि शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक रुक-रुककर हो रही है। इस पिछले लगभग 36 घंटों में 105 मिमी बारिश हो चुकी है। इस साल मानसून की बारिश 901 मिमी हो चुकी है। जबकि पिछले साल पूरे मानसून में कुल लगभग 400 मिमी बारिश हुई थी। पिछले पांच सालों में इस साल सबसे ज्यादा बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।