बड़ी खबर: आजम खान और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी
आजम खान और उनके बेटे को फोन पर 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी मिली है।

रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं उनके बेटे सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान को भी किसी अनजान व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, इंटरनेशनल कॉल से पिता-पुत्र दोनों को जान से मार देने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने 24 घंटे के भीतर दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं, इस मामले में विधायक की ओर से तहरीर देने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- देवबंद से जारी हुआ नया फतवा, अब लाइफ इंश्योरेंस को इस्लाम में बताया नाजायज
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: योगी आदित्यनाथ की पहल लाई रंग, इस शहर में मिलेगी 50 हजार नई नौकरियां
24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी
विधायक ने अपनी तहरीर में बताया है कि 6 और 7 फरवरी को रात 1 बजकर 19 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई थी, जिसे उन्होंने काट दिया था। लेकिन, कुछ मिनट बाद 1 बजकर 25 मिनट पर फिल कॉल आई तो उन्होंने कॉल रिसीव किया। कॉल रिसीव करने पर दूसरी ओर से बोलने वाले व्यक्ति ने कहा, तुझे और तेरे पिता को 24 घंटे के अंदर मार दूंगा। विधायक ने तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया है कि बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। जिसके बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=BsFnSfWdsoI&t=15s
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=p6fFN5KSlBo&t=19s

यह भी पढ़ें- दारोगा ने बंधक बनाकर महिला कांस्टेबल के साथ पहले किया रेप, फिर जो किया सुनकर रह जाएंगे दंग
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=tlUI7qxME3U&t=31s
इन नंबरों से आई धमकी
अब्दुल्ला आजम खान ने बताया कि छह फरवरी को आधी रात के बाद तकरीबन 1:19 पर उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर 16307652016 से कॉल आई, जिसे उन्होने काट दिया। इसके बाद 1.25 बजे फिर से कॉल आ गई। उन्होंने रिसीव किया तो कॉल करने वाले ने कहा कि तुझे और तेरे पिता को 24 घंटे के अंदर मार दूंगा। इसके बाद वह गालियां देने लगा। फोन काटने के बाद भी कई बार कॉल आती रही। परेशान होकर उन्होंने कॉल रिसीव करना ही बंद कर दिया। अगले दिन सात फरवरी को दोपहर एक बजे दूसरे नंबर 07721305256 से कॉल आई और फिर धमकी दी गई।

पहले भी मिल चुकी है धमकी
विधायक का यह भी आरोप है कि पहले भी उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी गई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस बार अगर उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह विधानसभा अध्यक्ष से इस बात की शिकायत करेंगे।
पुलिस ने कहा कार्रवाई की जाएगी
वहीं, इस मामले में एसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि विधायक और उनके पिता को इंटरनेशनल कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी की तहरीर आई है। रिपोर्ट दर्ज कराकर जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=xFM_vXJpB3w
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=LHk8sxmBODw
अब पाइए अपने शहर ( Moradabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज