Sambhal: वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति, बोले- यह बिल मुनासिब नहीं
मुरादाबादPublished: Sep 02, 2023 05:12:03 pm
Sambhal News: एक देश एक चुनाव बिल पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश की तो देश का आईन बदलना होगा। उन्होंने कहा कि न तो यह बिल मुनासिब होगा और न ही बिल पास होगा।


Sambhal: वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति, बोले- यह बिल मुनासिब नहीं
Sambhal: संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन वह कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिस वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने एक देश एक कानून बिल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ. बर्क ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने इस बिल का विरोध किया है।