Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का स्कूल घटना पर बयान, बोले हालात बिगाड़ने की कोशिश
मुरादाबादPublished: Aug 27, 2023 07:52:06 pm
Sambhal News: मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में छात्र की पिटाई पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ा ऐतराज जताया है। सांसद ने कहा है कि बच्चों से पिटवाने का मतलब ये ऊपर से इशारा है।


Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का स्कूल घटना पर बयान
Sambhal: संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने यूपी के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा एक छात्र को दूसरे छात्र-छात्राओं से पिटवाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ये शर्म की बात है। बच्चे किसी धर्म या किसी जाति के हो आपस में जब बैठते हैं तो यही समझते हैं कि सब भाई-बहन हैं। कभी उसमें हिंदू मुस्लिम नहीं हुआ। सांसद बर्क ने कहा कि बच्चे नफरत नहीं जानते, इतनी कम उम्र में ये सिखाया जाएगा तो हमारी नस्लों का क्या होगा?