script

सपा सांसद डॉ एसटी हसन का बयान, बोले संसद में जाता हूं तो लगता है धार्मिक जलसे में आ गया हूं

locationमुरादाबादPublished: Oct 01, 2019 04:53:24 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

संसद में गतिविधि पर उठाये सवाल
एनआईए की कार्यप्रणाली पर भी सवाल
आजम के समर्थन में था धरना-प्रदर्शन

st_hasan_1.jpg

मुरादाबाद: समजवादी पार्टी द्वारा आयोजित धरने में सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि मैं संसद में जाता हूं तो लगता ही नहीं ये संसद है। ये किसी धार्मिक जलसे जैसी जगह लगती है। उन्होंने इसके पीछे संसद में नारों का जिक्र किया। बोले ऐसे कानून बन गए हैं कि आम आदमी का जीना दुश्वार हो जायेगा। खासकर मुस्लिम नौजवानों का। अमरोहा में एनआईए की कार्रवाई का उदाहरण भी इसी पर दिया।

इस शहर में बना दुनिया का सबसे बड़ा Plastic Waste चरखा और पहला Pink Toilet, Smriti Irani ने किया उद्घाटन

ये कहा

डॉ एसटी हसन बोले कि अब एनआईए के अधिकारी को इतनी ताकत है कि किसी को भी पकड़ कर जेल भेज सकते हैं। बोले कि हमने गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में कहा कि अब कोई आदमी कल पुर्जे लेकर भी ट्रेन या बस में सफर नहीं कर सकता। आपकी एनआईए उसे हथियार बना देगी। अमरोहा में भी ऐसा ही हुआ। वहीँ इससे पहले बोले कि जब मैं संसद में जाता हूं तो लगता ही नहीं कि ये संसद है या धार्मिक जलसा।

Weather Alert: उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद NCR समेत इन जिलों में तेजी से गिरा पारा, बढ़ेगी ठिठुरन वाली ठंड

आजम के समर्थन में

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज आजम खान के समर्थन में सदर तहसील पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

 

ट्रेंडिंग वीडियो