scriptSchool Holiday: खुशखबरी! यूपी के मुरादाबाद में 10, 12 और 17 अगस्त को स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश | Schools closed on 10, 12 and 17 August in Moradabad UP | Patrika News
मुरादाबाद

School Holiday: खुशखबरी! यूपी के मुरादाबाद में 10, 12 और 17 अगस्त को स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

School Holiday: मुरादाबाद में 10, 12 और 17 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे। डीएम अनुज सिंह ने कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए ये आदेश जारी किया है। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद, यूपी बौर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल भी शामिल हैं।

मुरादाबादAug 05, 2024 / 10:41 pm

Mohd Danish

Schools closed on 10, 12 and 17 August in Moradabad UP

School Holiday

School Holiday: मुरादाबाद में कांवड़ियों की भीड़ और शिवरात्रि को देखते हुए तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे। डीएम ने इसका आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि महानगर में कांवड़ियों की भीड़ आने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसकी वजह से दुर्घटना होने और शांति भंग की आशंका बनी रहती है।
शिवरात्रि पर मंदिरों में जलाभिषेक और कांवड़ियों की भीड़ के चलते डीएम अनुज सिंह ने 10, 12 और 17 अगस्त को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद, यूपी बोड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा मुरादाबाद महानगर के अतिरिक्त दिल्ली रोड, रामपुर रोड और कांठ रोड के पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों में भी अवकाश रहेगा।
डीएम अनुज सिंह का कहना है कि शिवरात्रि के अवसर पर कावड़ियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की जाती है। इस कारण मुख्य मार्गों एवं महानगर में काफी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ आने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन कारणों की वजह से दुर्घटना होने और शांति भंग की आशंका बनी रहती है।

Hindi News/ Moradabad / School Holiday: खुशखबरी! यूपी के मुरादाबाद में 10, 12 और 17 अगस्त को स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो