मुरादाबाद

Sharad Purnima 2019: रात भर होगी अमृत वर्षा, इस उपाय से जीवन में कभी नहीं होगी जेब खाली

Highlights

रात में होती है अमृत की वर्षा
13 अक्टूबर को है शरद पूर्णिमा
विधि-विधान से करें पूजा-पाठ

मुरादाबादOct 10, 2019 / 05:21 pm

jai prakash

मुरादाबाद: शारदीय नवरात्र के साथ हिन्दू धर्म में त्यौहारों का सीजन शुरू हो जाता है। अब 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) है। इस पर्व का विशेष महत्व है। कहते हैं कि इस दिन आकाश से अमृत की वर्षा होती है। जिस कारण खीर बनाकर उसे रात में खुले में रखने को कहा जाता है। यही नहीं मां लक्ष्मी भी इस रात जागने वालों को विशेष फल देती हैं। इस बारे में हमने महानगर के वरिष्ठ ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ से चर्चा की, जिसमें उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

ये है मान्यता

पंकज वशिष्ठ के मुताबक मान्‍यता है कि यही वो दिन है जब चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से युक्‍त होकर धरती पर अमृत की वर्षा करता है। कहा जाता है कि श्री हरि विष्‍णु के अवतार भगवान श्रीकृष्‍ण ने 16 कलाओं के साथ जन्‍म लिया था, जबकि भगवान राम के पास 12 कलाएं थीं। बहरहाल, शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के दिन चंद्रमा, माता लक्ष्‍मी (Laxmi Puja) और विष्‍णु जी की पूजा का विधान है। साथ ही शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) की रात खीर (Kheer) बनाकर उसे आकाश के नीचे रखा जाता है फिर 12 बजे के बाद उसका प्रसाद गहण किया जाता है। मान्‍यता है कि इस खीर में अमृत होता है और यह कई रोगों को दूर करने की शक्ति रखती है।

 

 

तिथि और शुभ मुहूर्त

शरद पूर्णिमा तिथि: रविवार, 13 अक्‍टूबर 2019
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 13 अक्‍टूबर 2019 की रात 12 बजकर 36 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 14 अक्‍टूबर की रात 02 बजकर 38 मिनट तक
चंद्रोदय का समय: 13 अक्‍टूबर 2019 की शाम 05 बजकर 26 मिनट

पूजा विधि
शरद पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर स्‍नान करने के बाद व्रत का संकल्‍प लें।
घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं।

इसके बाद ईष्‍ट देवता की पूजा करें।
फिर भगवान इंद्र और माता लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है।
अब धूप-बत्ती से आरती उतारें।
संध्‍या के समय लक्ष्‍मी जी की पूजा करें और आरती उतारें।
अब चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर प्रसाद चढ़ाएं और आारती करें। फिर उपवास खोल लें।
रात्रि 12 बजे के बाद अपने परिजनों में खीर का प्रसाद बांटें।

 

Home / Moradabad / Sharad Purnima 2019: रात भर होगी अमृत वर्षा, इस उपाय से जीवन में कभी नहीं होगी जेब खाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.