scriptमारा गया ढाका हमले का गुनहगार, पुलिस मुठभेड़ में ऐसे ढेर हुआ तमीम चौधरी | Tamim Chowdhury Bangladesh cafe attack mastermind killed in police encounter | Patrika News

मारा गया ढाका हमले का गुनहगार, पुलिस मुठभेड़ में ऐसे ढेर हुआ तमीम चौधरी

locationमुरादाबादPublished: Aug 27, 2016 12:47:00 pm

Submitted by:

तमीम बांग्लादेशी-कनाडाई नागरिक था। सुरक्षा एजेंसियों को उसका सुराग मिलने पर वह मौत के घाट उतार दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब एक घंटे तक गोलीबारी का भी सामना किया।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्टोरेंट में 22 लोगों के नरसंहार का मास्टरमाइंड तमीम चौधरी मारा गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। इसमें तमीम सहित तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। 
तमीम जमात-उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश नामक आतंकी संगठन का चीफ था। बांग्लादेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सन्वर हुसैन ने तमीम के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वह जमात-उल मुजाहिद्दीन का नेता एवं रेस्टोरेंट पर हमले का मुख्य आरोपी था। 
प्रवासी दिवस पर PM मोदी लेंगे यह बड़ा फैसला और तिलमिलाएगा पूरा पाकिस्तान

तमीम बांग्लादेशी-कनाडाई नागरिक था। सुरक्षा एजेंसियों को उसका सुराग मिलने पर वह मौत के घाट उतार दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब एक घंटे तक गोलीबारी का भी सामना किया। 
तमीम 2013 में कनाडा से बांग्लादेश लौटा था। उसके बाद से वह आतंकी गतिविधियों में पूरी तरह लिप्त हो गया। अब पुलिस मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद लोगों ने इसे ढाका हमले का इन्साफ बताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो