देश के हालात बहुत खराब, शाही इमाम के बयान के समर्थन में उतरे सपा सांसद एसटी हसन
मुरादाबादPublished: Aug 14, 2023 03:10:05 pm
Moradabad News: मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के दिए गए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि शाही इमाम ने जो कुछ कहा सही कहा है। मैं उनकी बात से 101% सहमत हूं। देश


Moradabad News: मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के दिए गए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि शाही इमाम ने जो कुछ कहा सही कहा है। मैं उनकी बात से 101% सहमत हूं। देश के हालात बहुत खराब है। ऐसी तबाही कभी नहीं हुई जो नूंह में हुआ। यहां पर लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिए गए साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कोई तलवार नहीं बनी जो मुल्लो को काट सके। इतना ही नहीं सपा सांसद ने कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान कब तक लिया जाएगा। प्रधानमंत्री को हमारे मन की बात भी सुन्नी चाहिए। सपा सांसद ने आगे बोलते हुए कहा कि अब पानी सर के ऊपर जा चुका है। सारी सीमाएं लांग दी गई हैं। वहीं उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा लगता है कि देश में कानून खत्म हो गया है। अब सरकार से लोगों का भरोसा उठने लगा है। उन्होंने कहा कि यह बदनसीबी है कि प्रधानमंत्री एक पार्टी तक सीमित हो गए हैं।