scriptMoradabad News: मुरादाबाद में बनाया जाएगा अत्याधुनिक वार मेमोरियल, बलिदानी जवानों की दिखाई जाएंगी गाथाएं | State-of-the-art war memorial will be built in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में बनाया जाएगा अत्याधुनिक वार मेमोरियल, बलिदानी जवानों की दिखाई जाएंगी गाथाएं

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में अत्याधुनिक वार मेमोरियल बनाया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सेम्युलेटर युक्त वार मेमोरियल फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। शासन ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है।

मुरादाबादNov 13, 2024 / 03:15 pm

Mohd Danish

State-of-the-art war memorial will be built in Moradabad

Moradabad News: मुरादाबाद में बनाया जाएगा अत्याधुनिक वार मेमोरियल..

Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे अत्याधुनिक वार मेमोरियल बनाया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सेम्युलेटर युक्त वार मेमोरियल फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। शासन ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है।

बलिदानी जवानों की दिखाई जाएंगी गाथाएं

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने मंगलवार को वार मेमोरियल को लेकर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के समक्ष दो घंटे तक प्रजेंटेशन दिया। बताया कि वार मेमोरियल में 48 सीटें लगाई जाएंगी। सेम्युलेटर के चलते दर्शकों को दृश्य अपने सामने गुजरता हुआ दिखाई देगा। इसमें 1947 से अब तक मुरादाबाद सहित मंडल के अन्य बलिदानी जवानों की गाथाएं दिखाई जाएंगी।

25 करोड़ रुपये होंगे खर्च

मंडलायुक्त ने बताया कि वार मेमोरियल में लाइट एंड साउंड शो, अंडर गैलरी, इंटरेक्टिव पैनल होगा। आजादी से जुड़े तथ्यों और भारतीय सेना की ताकत दिखाने के लिए मूवी थियेटर होगा। इस मामले में कई विशेषज्ञों से डिजायन मांगे जा रहे हैं। फरवरी तक नगर निगम ने मेमोरियल को पूरा करने का भरोसा दिया है। वार मेमोरियल पर फिलहाल 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वार मेमोरियल देखने के टिकट भी लगाया जाएगा। इन पैसों को वार मेमोरियल के रखरखाव में खर्च किया जाएगा।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में बनाया जाएगा अत्याधुनिक वार मेमोरियल, बलिदानी जवानों की दिखाई जाएंगी गाथाएं

ट्रेंडिंग वीडियो