Student Beaten by Teacher Brutally in Moradabad: टीचर ने स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा, ICU में भर्ती
मुरादाबादPublished: Aug 24, 2023 05:42:18 pm
Moradabad News: मुरादाबाद में टीचर की पिटाई से 7 क्लास का स्टूडेंट क्लासरूम में ही बेहोश होकर गिर गया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि स्टूडेंट के हार्ट में सॉफ्ट टिशू में इंजरी हुई है। जिसकी वजह से उसे ICU में भर्ती किया गया है।


टीचर की पिटाई से ICU में भर्ती स्टूडेंट दिव्यांश
Student Beaten by Teacher Brutally in Moradabad: मुरादाबाद के कांशीराम नगर निवासी एडवोकेट विजयपाल सिंह का बेटा दिव्यांश (12) बुद्ध विहार स्थित आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में 7 क्लास का स्टूडेंट है। विजयपाल सिंह ने बताया कि उनके बेटे को स्कूल के मैथ टीचर पुष्कर चौहान ने क्लासरूम में लात-घूंसों से पीटा और उसका कॉलर पकड़कर दीवार की तरफ धक्का दिया। टीचर ने दिव्यांश के सीने पर घूसे मारे। जिससे वह बेहोश होकर क्लासरूम में ही गिर गया। मामले में परिजनों ने टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। घटना मझोला थाना क्षेत्र की है।