scriptMoradabad News: किसानों के आंदोलन के बाद चीनी मिल ने एक करोड़ का किया भुगतान, वादा खिलाफी हुई तो किसान करेंगे आंदोलन | Sugar mill in Moradabad paid Rs 1 crore | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: किसानों के आंदोलन के बाद चीनी मिल ने एक करोड़ का किया भुगतान, वादा खिलाफी हुई तो किसान करेंगे आंदोलन

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के आंदोलन के चलते लक्ष्मी जी शुगर मिल ने पिछले सत्र का एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

मुरादाबादNov 12, 2024 / 07:09 am

Mohd Danish

Sugar mill in Moradabad paid Rs 1 crore

Moradabad News: किसानों के आंदोलन के बाद चीनी मिल ने एक करोड़ का किया भुगतान..

Moradabad News Today: मुरादाबाद में किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चल रहे आंदोलन के चलते लक्ष्मी जी शुगर मिल ने किसानों को बकाया पिछले सत्र का एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि यदि भुगतान के तय वायदे के मुताबिक चलता रहा तो ठीक है अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

चीनी मिल ने एक करोड़ का किया भुगतान

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी काफी समय से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आंदोलित थे। इससे पहले एसडीएम बिलारी की मौजूदगी में किसानों की वार्ता तहसील सभागार में हुई थी। इसके बाद किसानों ने तौल चैन पर धरना प्रदर्शन भी किया था। जहां चीनी मिल के अधिकारियों ने एक करोड़ रुपये का भुगतान सोमवार को देने का वादा किया था। अगला भुगतान बुधवार को देने का वादा है। वायदे के मुताबिक चीनी मिल के अधिकारियों ने गन्ना समिति के सचिव को एक करोड रुपए का भुगतान किया है।
यह भी पढ़ें

युवक ने पिता के साथ मिलकर भाई की हत्या की, कपड़े सुखाने को लेकर हुई थी कहासुनी

वादा खिलाफी हुई तो किसान करेंगे आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता चौधरी भयराज सिंह ने बताया कि वादे के मुताबिक किसानों को एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जो गन्ना समिति को भेजा गया कहा कि अगर वादा खिलाफी हुई तो किसान आंदोलन करेंगे।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: किसानों के आंदोलन के बाद चीनी मिल ने एक करोड़ का किया भुगतान, वादा खिलाफी हुई तो किसान करेंगे आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो