
मुरादाबाद: सरकारी प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को फ्री स्वेटर इस बार ठंड से पहले मिलने की उम्मीद है। शासन स्तर से 15 अक्टूबर तक बांटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ इस बार प्रक्रिया भी बदल गयी है, पहले ब्लॉकवार स्वेटर ख़रीदे जाते थे, इस बार बीएसए के स्तर से इनकी खरीद होगी और फिर स्कूलों में वितरण किया जायेगा। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वेटर बनाने वाली एजेंसियों को बुलाया गया है। एक दो दिनों में फाइनल करके स्वेटर का आर्डर दे दिया जाएगा। उसके बाद वितरण करा दिया जायेगा।
पहले हो चुकी फजीहत
यहां बता दें कि पिछले दो सालों से सरकार की ठंड में स्वेटर वितरण में ख़ासा फजीहत हुई है। क्यूंकि शासन स्तर से टेंडर न होने से बड़ी देर में स्वेटर बंट पाए थे। जिसके बाद स्कूल में प्रधानाचार्य और प्रधान के संयुक्त खाते में बच्चों की संख्या के आधार पर रकम भेजकर स्वेटर बंटवाने के लिए ब्लाकवार व्यवस्था की गयी थी।लेकिन उसके बाद भी समय से नहीं बंट सके थे। इस बार ऐसा न हो इसके लिए अभी से कवायद शुरू हो गयी है।
Published on:
20 Sept 2019 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
