अब बैंक लॉकर में पैसे रखना सुरक्षित नहीं, यहां 18 लाख रुपये चट कर गई दीमक
मुरादाबादPublished: Sep 26, 2023 10:10:17 pm
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के बैंकों के लॉकर में रुपये रखना सुरक्षित नहीं है। मुरादाबाद के रामगंगा विहार में बैंक के लॉकर में रखे 18 लाख रुपये दीमक खा गई। आइए जानते हैं पूरा मामला...


मुरादाबाद में बैंक के लॉकर में रखे 18 लाख रुपये चट कर गई दीमक।
Bank of Baroda in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां बेटी की शादी के बाद अपने जेवर और बची रकम को एक महिला ने बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर में रखा था, लेकिन महिला को पता नहीं था कि बैंक के लॉकर में नोट नहीं रख सकते हैं। पीड़िता के अनुसार उसने अक्टूबर 2022 में जेवर के साथ रुपये भी बैंक के लॉकर में रखे थे। घटना मुरादाबाद के रामगंगा विहार की है। मुरादाबाद की आशियाना कॉलोनी निवासी अलका पाठक ने अक्टूबर 2022 में अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी।