scriptThe sacked constable was involved in the gang that cheated lakhs in the name of getting land | जमीन दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले गैंग में शामिल था बर्खास्त सिपाही | Patrika News

जमीन दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले गैंग में शामिल था बर्खास्त सिपाही

locationमुरादाबादPublished: Feb 11, 2023 05:50:13 pm

Submitted by:

Ujjwal Srivastava

मुरादाबाद जमीन दिलाने के नाम पर लोगों ठगी करने वाले गैंग में हत्यारोपी बर्खास्त सिपाही अमर पाल भी शामिल था, अमर पाल मुरादाबाद के चर्चित सराफ सतेंद्र रस्तोगी हत्याकांड में आरोपी है। आरोपी अमर पाल जमानत पर रिहा होने के बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ठगी का गैंग चला रहा था, अब पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है,

जमीन दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले गैंग में शामिल था बर्खास्त सिपाही
जमीन दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले गैंग में शामिल था बर्खास्त सिपाही
संभल जनपद के हजरतनगर गढ़ी थानाक्षेत्र के बैटला गांव निवासी इब्राहिम ने मैनाठेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस से शिकायत करतें हुऐ उसने बताया था, 13 अप्रैल 2022 को मझोला थाना क्षेत्र के मझोली चौराहा निवासी महावीर सिंह, संजीव कुमार निवासी कांशीराम नगर और राजेंद्र कुमार निवासी लाइनपार थाना मझोला, सतवीर सैनी निवासी मौढ़ा तैय्या थाना पाकबड़ा, जयप्रकाश निवासी पीलकपुर गुमानी थाना ठाकुरद्घारा, दलवीर सिंह निवासी लालपुर पुरोहित और संजीव कुमार निवासी खबरिया घाट थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, अमर पाल निवासी सलारपुर माफी थाना डिडौली जिला अमरोहा, बाबू राम निवासी गंगापुर थाना सिविल लाइंस रामपुर, इरशाद निवासी मोहल्ला बाबर नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उसके पास महमूदपुर माफी उसके पास आए थे। आरोपियों ने एक जमीन दिलाने को कहा। वह विश्वास कर 16 बीघा जमीन का सौदा दो करोड़ आठ लाख रुपये में तय किया। इस दौरान उसने अपने साथी रेहान, शराफत और छिद्दा की मौजूदगी में बीस लाख रुपये एडवांस दे दिए और मौके पर ही इकरारनामा भी तैयार किया। दो माह में भूमि का बैनामा कराने की तारीख तय की गई थी,समय अवधि के अंदर ही बैनामा कराने को कहा तो यह लोग टालमटोल करने लगे, उसने बीस लाख रुपये वापस मांगे तो इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान मारने और दोबारा पैसा मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी,पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट, 11090 रुपये के असली नोट के अलावा चार लग्जरी कारें, एक पल्सर बाइक और मोबाइल बरामद किए। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अमर पाल बर्खास्त सिपाही है। अमर पाल सराफ सतेंद्र रस्तोगी हत्याकांड में जेल भेजा गया था। जमानत पर जेल से छूट गया था। इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.